Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। डिप्स मेहता चौक आज केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रेरणास्त्रोत बन चुका है जहाँ से निकले विद्यार्थी विश्व के विभिन्न कोनों में अपनी प्रतिभा, अनुशासन और मूल्यों से संस्थान की गरिमा को ऊँचाइयों तक पहुँचा रहे हैं।

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डिप्स के पूर्व छात्र इस बात का सशक्त प्रमाण हैं कि यहाँ शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन निर्माण की प्रक्रिया है।

भारतीय सेना में देश सेवा का गौरव बढ़ाते लेफ्टिनेंट यादविंदर सिंह से लेकर अमेरिका में कार्यरत माइक्रोबायोलॉजिस्ट गुरप्रीत कौर, कनाडा में असिस्टेंट प्रोफेसर सिमरनप्रीत सिंह, नेटफ्लिक्स कनाडा के कंपोज़िट आर्टिस्ट सुखजीत सिंह, ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स में हेल्थ ऑफिसर गगनजोत सिंह, कनाडा में शिपिंग एवं रिसीविंग मैनेजर रमनिक कौर, अमेरिका में बिज़नेस एनालिस्ट शरणबीर कौर, साइंटिफिक राइटर सिमरन बहल, न्यूज़ीलैंड में रियल एस्टेट कंसल्टेंट दमन घुम्मन, अमेरिका में टेक कंसल्टेंट अजयपाल सिंह तथा कनाडा में अकाउंटिंग इंक. के डायरेक्टर जरमनजीत सेखों—ये सभी डिप्स की वैश्विक पहचान के उज्ज्वल प्रतीक हैं।

विद्यालय के प्रिंसिपल पंकज चोपड़ा ने इन उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डिप्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल परीक्षा में सफल बनाना नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और वैश्विक नागरिक बनाना है। उन्होंने इसके लिए डिप्स प्रबंधन एवं अभिभावकों के सतत सहयोग की सराहना की।

मैनेजिंग डायरेक्टर श्री तरविंदर सिंह ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता डिप्स की सुदृढ़ शैक्षणिक नींव, अनुशासन और नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धति का परिणाम है।

सीएओ रमनिक सिंह एवं जशन सिंह ने भी डिप्सियंस को बधाई देते हुए कहा कि डिप्स के विद्यार्थी जहाँ भी जाते हैं, अपनी कार्यकुशलता और मूल्यों से संस्थान की विरासत को गौरवान्वित करते हैं।

उन्होंने बताया कि डिप्स में विश्वस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएँ, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लासरूम, तकनीक-समर्थित शिक्षण, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को हर स्तर पर सशक्त बनाया जाता है।

सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि डिप्स छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

डिप्स एक ऐसे विशाल वृक्ष की भाँति है, जो शिक्षा, संस्कार और ज्ञान की छाया विश्वभर में फैला रहा है।

यही कारण है कि डिप्स आज एक प्रीमियम शैक्षणिक श्रृंखला के रूप में स्थापित हो चुका है और गुणवत्तापूर्ण, विश्वस्तरीय शिक्षा की तलाश में रहने वाले अभिभावकों की प्रथम पसंद बना हुआ है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel