उन्होंने कहा कि डिप्स ढिलवां के प्रांगण में अपने जीवन के बहुमुल्य आठ साल की प्राप्त शिक्षा ने आज उन्हें इस प्रतिष्ठित पद तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया हैं। उन्होंने अध्यापको मिस नीलम, मिस्टर नीरज, , मिस राजविंदर, मिस्टर विक्रम तथा डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा से शिक्षा ग्रहण की।



