Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। डिप्स चेन ऑफ इंस्टीट्यूशंस में विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना के साथ बसंत पंचमी का पर्व अत्यंत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस पावन अवसर पर माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण किंडरगार्टन के नन्हे बच्चों रहे, जो माँ सरस्वती के स्वरूप में सुसज्जित होकर उपस्थित हुए।
बच्चों ने पूरे परिसर को पीले पुष्पों एवं बसंती सजावट से सजा दिया, जिससे वातावरण और भी मनोहारी एवं आध्यात्मिक बन गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व, एकाग्रता, अनुशासन एवं निरंतर परिश्रम के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्यों ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए उन्हें ज्ञान, संस्कार और सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस पावन अवसर पर एमडी तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह एवं जशन सिंह ने भी माँ सरस्वती के चरणों में शीश नवाकर समस्त विद्यार्थियों के लिए विद्या, विवेक एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समूचा वातावरण भक्ति, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।
डिप्स सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












