Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Dips Chain Institutions’ gift to students) उच्चस्तरीय शिक्षा के साथ-साथ छात्रों की अच्छी सेहत के लिए डिप्स द्वारा अब  एक्टिविटी पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है।

डिप्स श्रृंखला में जहां विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को हर संभव प्रयास से ऊपर उठाए जा रहा है, वहीं अन्य गतिविधियों के द्वारा बच्चों के सर्वपक्षीय विकास में भी डिप्स प्रयासरत है।

इसी मिशन के तहत डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह के निर्देशानुसार डिप्स हरियाणा, भोगपुर, बेगोवाल, रईया, मेहता चौक, डिप्स लखन के पडडे में विश्व स्तरीय स्विमिंग पूल्स का निर्माण करवाया गया है।

इन स्वीमिंग पूल में बच्चे तैराकी सीखते हैं और निरंतर अभ्यास करते हैं।

तैराकी जहां मन को शांत करती है, आपकी ऊर्जा को नियंत्रित करती है, वहीं अच्छी सेहत की गारंटी भी है तैराकी।

इन स्वीमिंग पूल में छात्रों को स्वीमिंग सिखाने और देखरेख के लिए ट्रेन्ड कोच हर समय साथ मौजूद रहते हैं।

प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा छात्रों को तैराकी के अलग-अलग स्ट्रोक्स लगाना सीखते हैं।

डिप्स के विद्यार्थीयों के अभिभावक भी डिप्स के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

समय-समय पर विद्यार्थियों के इंटर डिप्स तैराकी मुकाबले भी करवाए जाते हैं।

शाम को भी तैराकी अकादमी के द्वारा बच्चों को अभ्यास करवाया जाता है।

इस संदर्भ में डिप्स के सीएओ रमणीक सिंह, सीएओ जशन सिंह तथा सीईओ मोनिका मंडोतरा ने डिप्स मैनेजमेंट की सराहना की है।

उन्होनें यह विश्वास दिलाया है कि डिप्स भविष्य में अच्छे तैराक प्रशिक्षित करेगा और भारत को एक दिन ओलंपिक में पदक भी दिलवाएगा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel