Prabhat Times
मुंबई। देश के मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (dilip chhabria)  को धोखाधड़ी के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दिलीप छाबड़िया के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि दिलीप छाबड़िया डीसी डिजाइन के संस्थापक हैं और देश-विदेश में उनका काफी नाम है। हालांकि, अभी तक मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया के गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
लेकिन न्‍यूज एजेंसी एएनआइ ने एक फोटो जारी की है, जिसमें दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार कर पुलिस वेन में बिठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिलीप छाबड़िया की एक लग्जरी कार भी जब्त की गई है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुंबई पुलिस मुख्यालय में रखा गया है। ऐसी जानकारी मिली है कि मुंबई पुलिस मंगलवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और आगे अधिक जानकारी का खुलासा करेगी।

ये भी पढ़ें