Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। सीबीआई ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

डीआईजी भुल्लर ने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत मांगी थी। वीरवार को दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की टीम ने भुल्लर को ट्रैप लगाकर पकड़ा।

CBI के 52 लोगों की टीम भुल्लर के मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित घर को खंगाल रही है। जहां से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। भुल्लर को अभी किसी सीक्रेट जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं, CBI से जुड़े सोर्सेज से जानकारी मिल रही है कि भुल्लर की कोठी से 5 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है। यह कैश 3 बैग और 1 अटैची में भरा हुआ था।

जिसके बाद CBI टीम को नोट गिनने की 2 मशीनें मंगानी पड़ीं। इसके अलावा लग्जरी गाड़ियां और गहने भी बरामद हुए हैं। 15 प्रॉपर्टी का भी पता चला है।

अब तक ये सब हुआ बरामद

सीबीआई द्वारा देर शाम अधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि डीआईजी के घर से करीब 5 करोड़ रूपए कैश बरामद हो चुका है। अभी काउटिंग जारी है। इसके अतिरिक्त 1.5 किलो ज्यूलरी, प्रोपर्टी दस्तावेज, एक मर्सडीज़ तथा ऑडी कारें, 22 कीमती घड़ियां, लॉकर की चाबी, 40 लीटर विदेशी शराब, एक डबल बैरल गन, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक एयरगन तथा कारतूस, इसके साथ डीआईजी के साथ लेनदेन की मध्यस्थता करने वाले से 21 लाख रूपए कैश बरामद हुआ है।

भुल्लर को कल मोहाली CBI कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। CBI सोर्सेज के मुताबिक स्क्रैप कारोबारी ने DIG भुल्लर के अलावा और भी कुछ अधिकारियों के नाम शिकायत में दिए हैं, जिन पर भी जल्द एक्शन हो सकता है।

इससे पंजाब पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। 2007 बैच के IPS भुल्लर के पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के DGP रह चुके हैं। भुल्लर के भाई कुलदीप सिंह भुल्लर भी कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। भुल्लर को 27 नवंबर 2024 को रोपड़ रेंज का DIG लगाया गया था।

डीआईजी पर हुई एफआईआर में हुआ ये खुलासा

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण भुल्लर के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी सामने आ गई है।

  • बिचौलिए के जरिए रिश्वत मांगी: CBI के चंडीगढ़ पुलिस थाने में दर्ज FIR में कहा गया कि 11 अक्टूबर को फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ जिले के आकाश बत्ता ने शिकायत दी। जिसमें कहा गया कि DIG ने अपने बिचौलिए कृष्नु के जरिए रिश्वत मांग रहा है। इसके बदले उसके खिलाफ सरहिंद में उसके खिलाफ 2023 में दर्ज FIR नंबर 155 में कोई पुलिस कार्रवाई न होने देने का भरोसा दिया गया। यह भी कहा गया कि इसके बाद वह अपना स्क्रैप बिजनेस आसानी से कर सकता है।
  • DIG ने रिश्वत को सेवा-पानी बताया: बत्ता ने कहा कि DIG भुल्लर उससे मंथली पेमेंट मांग रहे थे। जिसे सेवा–पानी कह रहे थे। उसे धमकाया गया कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसे स्क्रैप बिजनेस के मामले में झूठे केस में फंसा देंगे। इसके बाद सीबीआई ने यह शिकायत चंडीगढ़ CBI के सब इंस्पेक्टर सचिन सिंह को जांच के लिए दी।
  • DIG ने बिचौलिए को वॉट्सऐप कॉल की: इसके बाद इसकी जांच शुरू हुई तो पता चला कि पुरानी FIR को सैटल करने के बदले DIG भुल्लर ने अपने बिचौलिए कृष्नु के जरिए 8 लाख रुपए मांगे। जांच के दौरान DIG की बिचौलिए कृष्नु को वॉट्सएप कॉल सामने आई। जिसमें DIG भुल्लर ने उसे कहा- 8 फड़ने ने 8 (8 लाख लेने हैं 8 लाख)। फिर कहा- जिन्ने दिंदा नाल नाल फड़ी चल, ओहनू केहदे 8 कर दे पूरा (जितने दे रहा है, साथ के साथ लेता रहे, उसे कह देना की 8 पूरे कर दे)।
  • बातचीत में नंबर DIG का निकला: इससे CBI ने निष्कर्ष निकाला कि DIG ने अपने बिचौलिए को 8 लाख रुपए लेने के लिए कहा था। सीबीआई के मुताबिक बिचौलिए से बातचीत में जो नंबर इस्तेमाल हुआ, वह DIG हरचरण भुल्लर का था। इसके बाद CBI ने इस मामले में DIG भुल्लर और बिचौलिए के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

स्क्रैप कारोबारी की शिकायत में क्या….

  • मेरे खिलाफ केस, चालान पेश नहीं हुआ: मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता ने 11 अक्टूबर को यह शिकायत दी थी। 29 अक्टूबर 2023 को उसके खिलाफ सरहिंद पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि बिजनेस के लिए उसने फर्जीवाड़ा किया। इस केस में चालान और फाइनल रिपोर्ट पेश नहीं हुई थी।

  • DIG का करीबी मुझे मिला, सेवा-पानी मांगी: बत्ता ने आगे बताया- अगस्त 2025 में DIG हरचरण भुल्लर का करीबी कृष्नु मुझे मिले। वह मेरा भी जानकार था। उसने कहा कि DIG ने मुझे उसका केस रफा–दफा करने के लिए सेवा पानी (रिश्वत) इकट्‌ठा करने के लिए कहा है। कृष्नु ने कहा कि मंथली देने पर उसके खिलाफ इस केस में आगे कोई पुलिस एक्शन नहीं होगा।

  • रुपए न देने पर DIG ने ऑफिस बुलाया: बत्ता ने कहा- जब मैंने उससे रिश्वत की रकम पूछी तो कृष्नु ने कहा कि वह DIG से पूछकर बताएगा। इसी दौरान उसने टोकन अमाउंट के तौर पर 1 लाख रुपए मांगे। मैंने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सितंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में DIG भुल्लर ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया।

  • ऑफिस में DIG गुस्से में आया, बोला- मैसेज का जवाब क्यों नहीं देता: वहां पहुंचने पर DIG गुस्से में आ गए। DIG ने कहा कि वह कृष्नु के जरिए भेजे मैसेज को लेकर कोई जवाब क्यों नहीं दे रहा। भुल्लर की तरफ से लगातार रिश्वत की मांग की जाती रही। भुल्लर ने कहा कि अगर वह शांतिपूर्ण ढंग से बिजनेस चलाना चाहता है और पुराने केस को सेटल करना चाहता है तो रिश्वत दे। वर्ना उसके केस का चालान पेश कर और केस दर्ज किए जाएंगे। डीआईजी ने कहा कि कृष्नु उसे कुल रिश्वत और मंथली के बारे में बता देेगा।

  • 4 लाख रुपए लेकर चंडीगढ़ बुलाया: इसके बाद 8 अक्टूबर को कृष्नु ने उससे संपर्क किया। उसने कहा कि DIG के कहे मुताबिक 4 लाख रुपए लेकर चंडीगढ़ आओ। बत्ता ने कहा कि वह कृष्नु से मिला लेकिन उसे कोई पैसा नहीं दिया। इसके बाद उसे 11 अक्टूबर को मिलने की बात कही। इसके बाद उसने CBI को शिकायत कर दी। आज, 16 अक्टूबर को DIG को गिरफ्तार कर लिया गया।

भुल्लर के घर से कैश-गहने बरामदगी 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel