जालंधर (ब्यूरो): साईं बाबा गुलाम शाह जी का वार्षिक मेला 1 व 2 मई को मेले का प्रसारण ऑनलाइन होगा। 1 व 2 मई को निर्धारित समय पर साध संगत दरबार के दर्शन, झण्डा दर्शन, कव्वालियां का प्रसारण डेरा बाबा मुराद शाह जी ट्रस्ट के फेसबुक पेज तथा यू-टयूब चैनल पर लाईव होंगे।
ये जानकारी डेरा बाबा मुराद शाह जी ट्रस्ट द्वारा अपने फेसबुक पेज पर दी गई है। ट्रस्ट की तरफ से साध संगत के साईं गुलाम शाह जी के मेले की बधाई दी गई। ट्रस्ट की तरफ से बताया गया है कि कोविड 19 महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। सरकार द्वारा कर्फ्यु भी लगाया गया है।
ऐसी स्थिति में सारी साध संगत से बेनती की जाती है कि सभी अपने घर पर बैठ कर ही साईं जी के आगे अरदास करें। मेले वाले दिन 1 मई को सुबह 7 से 9 बजे तक दरबार के दर्शन फेसबुक पेज तथा यू-टयूब चैनल पर सीधे प्रसारित किए जाएंगे।
इसके साथ ही दोपहर 1-1.30 बजे झण्डे की रस्म के दर्शन तथा रात 8 बजे से कव्वाल अपने घरों से ही कव्वाली का प्रसारण देंगे। जिन्हे फेसबुक और यू-टयूब चैनल के ज़रिए साध संगत तक पहुंचाया जाएगा।
दिन 2 मई को सुबह 11 बजे श्री गुरदास मान जी अपने यू-टयूब चैनल के ज़रिए लाईव होकर साईं जी के मेले में हाज़िरी लगाएंगे। जिसका सीधा प्रसारण भी ट्रस्ट के फेसबुक पेज तथा यू-टयूब चैनल ज़रिए साध संगत तक पहुंचाया जाएगा।
ट्रस्ट की तरफ से अपील की गई है कि कर्फ्यु के कारण दरबार संगत के लिए मुकम्मल तौर पर बंद रहेगा।