जालंधर। डिलाईट कारगो मूवर, पटेल चौक के मालिक और हरीश अरोड़ा के बड़े भाई चंद्र मोहन अरोड़ा (65) का आज शाम देहांत हो गया है। उनका अंतिम सस्कार 8 सितंबर, दिन मंगलवार को हरनामदासपुरा में किया जाएगा।
श्री चंद्र मोहन अरोड़ा समाजिक व धार्मिक सोसाइटियों के साथ जुड़े हुए थे। वे बीबी नानकी जी चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन भी थे। श्री चंद्र मोहन अरोड़ा की अकस्माक मृत्यु से शहर के धार्मिक, समाजिक वर्ग मे दुःख व्याप्त है।
परिजनों के मुताबिक श्री अरोड़ा पिछले कुछ सालों से बीमार थे। करीब 5 साल से डायलसिस चल रहा था। बीते सोमवार को रैपिड कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
लेकिन दूसरी रिपोर्ट पोज़िटिव मिली। वे पिछले कुछ दिनों से जौहल अस्पताल में उपचाराधीन थे। आज रात करीब 9 बजे श्री चंद्र मोहन अरोड़ा ने अंतिम श्वास लिए। श्री अरोड़ा के दो बेटे व दो बेटियां हैं।
पीड़ित परिवार ने सभी सहयोगी, संबंधियों से अपील की है कि कोविड -19 नियमों का पालन करते हुए वे सभी घर से ही दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें।