Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (delhi ncr bomb threat calls to multiple school) दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह से हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के 100 के करीब स्कूलों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इन स्कूलों में बम होने की बात सामने आई.
बम की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की. साथ ही समय रहते सभी स्कूलों को खाली कराया गया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार जिन स्कूलों को ई मेल भेजा गया था
उन सभी मेल की भाषा एक जैसी थी. पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि आखिर ये सभी मेल भेजा किसने है.
इन सब के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने बताया है कि दिल्ली पुलिस ने उस ईमेल का पता लगा लिया है जिससे की इन सभी स्कूलों को ई-मेल भेजा गया था.
राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम के करीब 80 स्कूलों में धमकी भरा ईमेल भेजा गया है.
ईमेल में स्कूल के अंदर बम रखा होने की बात कही गई है.
ईमेल मिलने के बाद से ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
डॉग और बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों में पहुंची पुलिस एक-एक क्लासरूम में जाकर बारीकी से जांच कर रही है.
मेल मिलने के बाद एहतियात बरतते हुए बच्चों की छुट्टी कर दी गई है.
अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह ईमेल भेजा किसने है.
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस यह मानकर चल रही है कि ये मेल देश के बाहर से किया गया है.
क्या रशिया से भेजा गया ईमेल?
दिल्ली पुलिस की अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि सभी स्कूलों को एक जैसा ईमेल ही भेजा गया है.
धमकी वाले मेल के आखिर में डॉट कॉम में सभी मेल को CC किया गया है और RU लिखा है.
यह (RU) रशिया की तरफ इशारा करता है.
हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि सभी मेल रशिया से ही भेजे गए हों. इस साजिश को भारत में बैठकर भी अंजाम दिया जा सकता है.
IP एड्रेस ट्रेस करने में जुटी टीम
पुलिस उस आईपी एड्रेस को ट्रेक करने की कोशिश में लगी हुई है, जहां से सभी स्कूलों को ईमेल किया गया है.
पुलिस को उम्मीद है कि एक बार IP एड्रेस ट्रेस करने के बाद आरोपी को ढूंढने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ-साथ साइबर टीम को भी मामले की जांच में शामिल किया गया है.
शरारत या साजिश के एंगल पर जांच
पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या वाकई यह ईमेल धमकी के उद्देश्य से ही भेजा गया है या फिर किसी ने ईमेल भेजकर कोई शरारत की है.
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्कूलों में पहले भी बम थ्रेट से जुड़ी धमकियां मिलने के मामले सामने आते रहे हैं,
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि किसी ने शरारत करते हुए यह ईमेल भेज दिए हों.
मामले पर गृह मंत्रालय की भी नजर
जिन स्कूलों कों मेल किया गया है, उसमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा का डीपीएस जैसा हाई प्रोफाइल स्कूल भी शामिल है.
इस घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर एक डिटेल रिपोर्ट मांगी है. मामले पर गृह मंत्रालय भी नजर बनाए हुए है.
#WATCH | On bomb threat to several schools, DCP East Delhi Apoorva Gupta says, "After receiving the information, our teams reached the spot and the students have been sent back to their homes. Checking is being done with the help of the bomb squad. We appeal to everyone that… pic.twitter.com/S1yLZNTSPy
— ANI (@ANI) May 1, 2024
—————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- तिहाड़ जेल में Arvind Kejriwal से मिले CM Bhagwant Mann, मान ने बताया क्या हुई बातें
- Kotak Mahindra Bank पर RBI का एक्शन! क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएगा बैंक
- स्टेज पर बेहोश होकर गिरे Nitin Gadkari, मचा हड़कंप
- …तो 5.50 लाख रूपए सस्ती हो जाएगी Toyota ये कार
- शिअद की पहली सूचि जारी, इन 7 लोकसभा हल्कों में ये दिग्गज नेता होंगे केंडीडेट
- HDFC Bank ने कस्टमर्ज़ को दी चेतावनी, गल्ती से भी न करें ये काम, वरना…
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें