जालंधर। कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा शुरू किए गए टेस्टिंग वीक को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती से काम करना शुरू कर दिया है। डी.सी. जालंधर घनश्याम थौरी ने जिला के सभी कैमिस्ट, आर.एम.पी. डाक्टर, मोहल्ला क्लीनिक, आर्युवैदिक डाक्टरों को निर्देश दिए हैं कि उनके पास कोविड लक्षण का कोई भी मरीज़ दवा लेने आता है तो वे तुरंत कोविड सैंटर, सिविल अस्ताल या फिर पंजाब स्टेट कोविड कंट्रोल रूम पर सूचना दें।
डी.सी. घनश्याम थौरी ने निर्देश में कहा कि देखने में आया है कि कई मरीज़ मोहल्ले या कैमिसट से दवा ले लेते हैं। बाद में कोविड लक्षण पाए जाने के कारण उनका सही समय पर ईलाज नहीं हो पाता। और सेहत विभाग भी कोविड लक्षण वाले मरीज की देखभाल नहीं करता और कोरोना संक्रमण हो जाता है। डी.सी. ने निर्देश दिए हैं कि सभी डाक्टर, आर्युवैदिक डाक्टर, आर.एम.पी. डाक्टर, दवा विक्रेता तुरंत बताए गए नंबरों पर सूचना दें।