Prabhat Times
डॉ. रचना होरा ने वायरस के निदान व रोकथाम विषय पर दी महत्वपूर्ण जानकारी
जालंधर। DAV University के बायो-केमस्ट्री विभाग द्वारा आज कोविड 19 कोरोना वायरस के निदान, रोकथाम व उपचार विषय पर एक वेबिनार करवाया गया। जिसमें कोरोना वायरस संबंधी निदान और प्रोफिलैक्सिस के लिए आणविक आधार मुख्य विषय रहा।
इस वेबिनार में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आफ मोलेकूलर बायोलाजी व बायो-केमिस्टी की डॉ. रचना होरा ने मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होकर वायरस के निदान व रोकथाम विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। वेबिनार में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
वेबिनार की शुरूआत यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक डॉ. राज कुमार सेठ के परिचयात्मक नोट के साथ हुआ। उपरांत बायो-केमस्ट्री विभाग मुखी डॉ. करन पॉल ने वेबिनार के विषय संबंधी जानकारी दी।
वेबिनार के दौरान कोरोनो वायरस की आणविक विशेषताओं और उसके संक्रमण संबंधी बातचीत की गई। डॉ. रचना होरा ने कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ उपलब्ध विभिन्न रणनीतियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को विश्व स्तर पर उपलब्ध कोविड १९ के खिलाफ विभिन्न प्रकार के टीकों और उनके तंत्र के बारे में बताया गया।
इसके अलावा कोविड के जांच व इलाज के दौरान प्रयोग की जानी वाली विभिन्न विधियों जैसे आरटी-पीसीआर, रैपिड एंटीजन किट, जैव रासायनिक और प्रतिरक्षाविज्ञानी विधियों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कोविड-19 के निदान में आणविक नैदानिक तकनीकों के महत्व और अनुप्रयोगों पर जोर दिया।
डॉ. जसबीऱ ऋषि, यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर आफिसिएटिंग व डॉ. के.एन. कौल रजिस्टरार आफिसिएटिंग ने विभाग के इस कार्य की प्रशंसा करते कहा कि ऐेसे वेबिनार छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाते हैं, इस लिए ऐसे वेबिनार का आयेाजन समय समय पर होते रहना चाहिए।
डॉ. रचना होरा ने मुख्य रूप से सभी को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उपरांत डॉ. करण पॉल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ वेबिनार का समापन किया।
ये भी पढ़ें
- जालंधर में बड़ा हादसा टला! सारी रात जागते रहे CP और सभी पुलिस अधिकारी
- पत्नी और बेटी की मौत के दूसरे दिन इस राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री का निधन
- ना DC, ना CP, किसे दी नई मणदे जलंधर दे शराब ठेकेदार!
- ब्लैक मार्किटिंग रोकने के लिए DC ने दिए ये सख्त आदेश
- कोरोना संकट! अब कनाडा में इतने दिन के लिए भारतीयों की Entry Ban
- Covid अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जले 13 मरीज़
- पंजाब में 18+ को वैक्सीनेशन के लिए कैप्टन अमरिंदर का बड़ा प्लान
- पंतजलि में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, इतने लोग Positive
- पंजाब में सख्ती और बढ़ाने को लेकर कैप्टन अमरिंदर ने लिया ये फैसला
- PAK से लौटे जत्थे पर कोरोना का कहर, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पॉजिटिव
- कोरोना संकट पर SC हुआ सख्त, केंद्र को नोटिस भेज मांगा जवाब
- GST घोटाला! जालंधर में पूर्व ज्वाईंट डायरेक्टर के घर विजीलैंस की बड़ी रेड
- NHS अस्पताल को इस गंभीर मामले में मिली बड़ी राहत