Prabhat Times
जालंधर। (DAV University Celebrated Teez Festival) डीएवी यूनिवर्सिटी सरमस्तपुर में तीज मेला बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। डीएवी गान के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने देशभर की विरासत की झलक दिखाई। इवेंट में कई तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गईं जैसे मेहँदी लगाना, लोक नाच व मिस तीज का चुना जाना। लोक नाच में हिमाचल प्रदेश के स्टूडेंट्स ने नाटी प्रस्तुत की। गुजराती गरबे, महाराष्ट्र की लावणी के अलावा स्टूडेंट्स ने राजस्थानी व हरियाणवी डांस का भी लुत्फ़ उठाया। बॉयज फैशन क्लब के गुरप्रीत सिंह व उनके ग्रुप ने रैंप वॉक के लिए खूब ताली बटोरी। लोक नाच में प्रेरणा ग्रुप को गरबा के लिए खास तौर पर सराहा गया। राइजिंग अबव ऐट स्टेप को तीसरा, मिष्ठी ग्रुप को दूसरा व भांगडा के गुरप्रीत ग्रुप को फर्स्ट प्राइज मिला जिसमें आकाशदीप सिंह , गुरप्रीत सिंह, सौरव राणा , हरमनप्रीत कौर, लवप्रीत कौर व शिवानी शामिल थे।
मेहँदी प्रतियोगिता में पहला स्थान आँचल को, दूसरा स्थान साक्षी को मिला। मिस तीज का सेहरा अल्पना के सिर सजा। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमवार रमनदीप कौर व हरनीत कौर रहीं। कार्यक्रम का समापन गिद्दे से किया गया। विजेता बच्चों को वाइस चांसलर डॉ जसबीर ऋषि, रजिस्ट्रार डॉ प्रो कैलाश नाथ कौल व डीन अकादमिक आर के सेठ ने सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में वाइस चांसलर डॉ जसबीर ऋषि ने कहा, तीज संस्कृति का अटूट हिस्सा हैं। ऐसे समारोह बच्चों को एक दूसरे की संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं। इस मौके पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजन गुप्ता भी उपस्थित थे। यहाँ जिक्रयोग है यह कार्यक्रम निशी मैडम ने तैयार करवाया। मंच संचालन डॉ गीतिका व बिंदिया ने बखूबी निभाया। समारोह के अंत में एक यादगारी तस्वीर ली गई।
ये भी पढ़ें
- पंजाब के इस शहर में High Alert के बीच बड़ा Blast, मोटर साईकल के परखच्चे उड़े
- बड़ा हादसा! जालंधर के इस पॉश ईलाके की निर्माणाधीन बिल्डिंग में दो लोगों की मौत
- खतरे में Punjab! कैप्टन अमरिंदर ने जारी किया High Alert
- जालंधर में किसानों ने घेरा इस BJP नेता का घर, नारेबाजी
- बड़ी खबर! इस राज्य में दीवाली पर पटाखे बैन
- बड़ी खबर! Swiggy, Zomato से खाना मंगाने वालों को लगेगा झटका!
- Highway पर कार-बस में भीषण टक्कर, जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत
- बड़ी खबर! Gurdas Maan को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
- जालंधर में 3 दिन से लापता युवक का Murder, पुलिस गिरफ्त में सगे भाई