Prabhat Times

खबर साथ साथ अपडेट की जा रही है…..

नई दिल्ली। (cyclone biparjoy reach gujarat full speed down gujrat) चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल शुरू हो गया है. इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है.

नवसारी जिले के सभी स्कूल 16 जून को रहेंगे बंद

गुजरात के नवसारी जिले के सभी स्कूल चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर 16 जून को बंद रहेंगे, जिला कलेक्टर ने एक अधिसूचना जारी की.

द्वारका में 80 से ज्यादा पेड़ धराशायी

समुद्री चक्रवात बिपरजॉय के गुजरात के नजदीक आते ही इसका असर देखने को मिल रहा है। द्वारका में सौ साल पुराना वृक्ष समेत 80 जितने पेड़ धराशायी हुई है।

द्वारका में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। इससे पेड़ों के साथ बिजली के खंभों को नुकसान के साथ मकानों को नुकसान पहुंचा है।

8 बजे के आसपास हवा की गति और तेज हो सकती है। बिपरजॉय 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

देखें वीडियो

थोड़ी देर पहले….

इस वक्त सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. इसके बाद तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा.

आईएमडी (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात बिपरजॉय आज गुजरात के तट पर टकराने वाला था. लेकिन हवाओं की गति में कमी होने की वजह से इसके देरी से पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, लैंडफॉल प्रक्रिया (Landfall Process) रात 8 बजे के आसपास शुरू होने के आसार हैं.

गुजरात राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने बताया, ‘मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के अब गुरुवार  रात 9-10 बजे के आसपास तट से टकराने की उम्मीद है. क्योंकि हवाओं की गति धीमी हो गई है.

संभावित चक्रवात के जमीन से टकराने पर हवा की गति 115-125 किमी प्रति घंटा होने की आशंका है.

केवल तूफान की गति कम हुई है, लेकिन संकट अभी टला नहीं है, इसलिए एहतियात के तौर पर प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है.’

गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं. वहीं, नौसेना के 4 जहाज स्टैंडबाय में रखे गए हैं.

इसके अलावा, एहतियात के तौर पर तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का खौफ है. ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं.

बिपरजॉय जब गुजरात के तट से टकराएगा तो उस वक्त 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रप्तार से हवा चलने का अनुमान है. इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान लोगों को अलर्ट कर रहे हैं.  समुद्र तटों को खाली करा दिया गया.

आईएमडी (IMD) में साइक्लोन के लिए प्रभारी अनंदा दास ने आज बताया, ‘चक्रवात आज शाम 8 बजे से पहले यानी 6 से 7 बजे के बीच गुजरात तट से टकरा सकता हैं.

यह प्रक्रिया आधी रात तक चल सकती है. ये तूफान गुजरात के तट, खासकर 300 किलोमीटर के व्यास वाले खाड़ी वाले क्षेत्रों में टकराएगा.’

वहीं, आईएमडी ने कहा कि अगले 3 घंटों के दौरान गुजरात राज्य के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और कच्छ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) हल्की गरज के साथ हो सकती है. हवाओं की स्पीड 40 किमी प्रति घंटे से कम (झोंकों में) होने की संभावना है.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने चक्रवात बिपरजोय द्वारा उत्पन्न संभावित जोखिमों के सामने सक्रिय उपायों की आवश्यकता को अधिकारियों के सामने रेखांकित किया है और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया है.

राज्य सरकार ने सेना, नौसेना, स्टेट रिजर्व डिफेंस फोर्स (SRDF), नेशनल रिजर्व डिफेंस फोर्स (NRDF) और कोस्ट गार्ड की मदद से प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया है. लगभग 94,000 से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

देखें वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1