Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, शाहपुर कैंपस; मकसूदां कैंपस; सीटी पब्लिक स्कूल और सीटी वर्ल्ड स्कूल में बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के अवसर पर उल्लास, श्रद्धा और देशप्रेम से भरपूर आयोजन किए गए।

विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ आयोजित इन समारोहों ने सरस्वती पूजा, देशभक्ति कार्यक्रमों और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सशक्त राष्ट्रीय चेतना को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

नॉर्थ कैंपस, मकसूदां में बसंत पंचमी को अत्यंत शांत और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विधिपूर्वक सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्या, बुद्धि और सृजन की देवी माँ सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु श्रद्धाभाव से प्रार्थनाएँ की गईं।

विद्यार्थियों और शिक्षकों की सामूहिक सहभागिता ने परिसर को सकारात्मक ऊर्जा, शांति और प्रेरणा से भर दिया।

सीटी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस को एक साथ मनाकर विद्यार्थियों को संस्कृति और संविधान से जोड़ने का सुंदर प्रयास किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने कमल के फूल और रंगीन पतंगें बनाने जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, जो ज्ञान, आशा और नए आरंभ का प्रतीक हैं।

इसके पश्चात गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत, नृत्य और प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनमें भारतीय संविधान के मूल आदर्शों को उजागर किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त प्रबंध निदेशक सुश्री तनिका चन्नी और किंडरगार्टन इंचार्ज सुश्री सुमन भल्ला ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना की।

सीटी वर्ल्ड स्कूल में भी गणतंत्र दिवस को पूरे जोश और गर्व के साथ मनाया गया।

स्वतंत्रता सेनानियों, लोकतांत्रिक मूल्यों और ‘विविधता में एकता’ की भावना पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने उनके भीतर राष्ट्र के प्रति सम्मान और संवैधानिक मूल्यों की गहरी समझ को दर्शाया।

नॉर्थ कैंपस, मकसूदां के निदेशक डॉ. अनुराग शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा विद्यार्थियों को ज्ञान, रचनात्मकता और आजीवन सीखने के महत्व का बोध कराती हैं।

उन्होंने ऐसे आयोजनों को शैक्षणिक वातावरण में एकता, शांति और प्रेरणा का सशक्त माध्यम बताया।

सीटी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुश्री मनीषा बासनेट ने कहा कि इस संयुक्त आयोजन से विद्यार्थियों को भारत की सांस्कृतिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों से गहराई से जुड़ने का अवसर मिला।

वहीं सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्या सुश्री आरती जायसवाल ने गणतंत्र दिवस को प्रत्येक नागरिक के दायित्वों की याद दिलाने वाला दिन बताया।

इन आयोजनों के माध्यम से सीटी ग्रुप ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ अध्यात्म, संस्कृति और देशभक्ति के मूल्यों का भी समान रूप से पोषण किया जाता है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel