Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (Cross firing between CIA staff and thieves) महानगर जालंधर से कार चोरी कर भागे चोरों और सीआईए स्टाफ की टीम के बीच रईया एरिया में आमने सामने गोलियां चली हैं।

पुलिस के जवाबी फायरिंग में एक पेशेवर चोर घायल हुआ है। जबकि एक को घेराबंदी करके काबू कर लिया गया। पुलिस ने रईया एरिया से चोरी की कारें भी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक जालंधर के थाना नंबर 2 के एरिया से कार चोरी हो गई।

कार चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी की। सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुरिन्द्र कुमार की टीम को कार की लोकेशन मिल गई।

पुलिस टीम ने पीछा किया और अमृतसर रोड़ पर रईया के निकट पुलिस ने चोरों को घेर लिया।

पुलिस देखते ही चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मचारी बाल बाल बचे जबकि पुलिस ने जब जवाबी फायर किया तो एक चोर के गोली लग गई।

दूसरे चोर को पुलिस ने घेराबंदी करके काबू कर लिया। पुलिस ने चोरों के ठिकाने से चोरी की कारें और वेपन बरामद किए हैं।

चोरों तक ऐसे पहुंची पुलिस

सूत्रों से पता चला है कि थाना नंबर 2 के एरिया से जो कार चोरी हुई थी, उसमें कार मालिक द्वारा जीपीआरएस सिस्टम लगवा रखा था।

पता चला है कि उक्त कार चालक की एक कार पहले भी चोरी हुई थी। अब उसने दूसरी बार कार खरीदी तो उसमें ट्रैकर लगवा लिया।

आज जब कार चोरी हुई तो कार में लगे ट्रैकर के कारण पुलिस को चोरों की लोकेशन मिली और इंस्पेक्टर सुरिन्द्र कुमार व उनकी टीम ने रईया तक पीछा कर वारदात ट्रेस कर ली।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel