Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। प्रेमी के प्यार में अंधी पत्नी ने अपने पति की हत्या कर के सिर धड़ से अलग कर दिया। बेरहम हत्यारिन द्वारा बेरहमी से पति की हत्या करके शव खुर्दबुर्द कर दिया।

हैरानीजनक तथ्य ये रहा कि महिला प्रभावती ने पति की हत्या के बाद खुद ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी।

पुलिस जांच में सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा होने के पश्चात प्रभा को अरेस्ट किया गया।

जालंधर के अडीशनल सैशन जज परमिन्द्र सिंह राए की अदालत ने प्रभा को उम्र कैद की सजा सुनाई है। जबकि उसका प्रेमी राधे भगौड़ा है

जानकारी के मुताबिक जालंधर के थाना नम्बर 8 के क्षेत्र में रहती महिला प्रभा ने फऱवरी 2020 में शिकायत दी कि उसका पति बाबू लाल गुमशुदा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान बाबू लाल का पता नहीं चला। लेकिन जांच के दौरान प्रभा के ब्यानों में विरोधाभास पाए जाने पर पुलिस ने गहराई से जांच की।

पुलिस के शिकंजा कसता देख डरी प्रभा ने ईलाके के रहने वाले व्यक्ति के पास कन्फैशन की कि उसने ही अपने प्रेमी राधे के साथ मिलकर बाबू लाल की हत्या की और उसका सिर धड़ से अलग करके अलग अलग जगह फैंक दिया है।

पुलिस द्वारा सुराग जुटाए जाने के पश्चात प्रभा को अरेस्ट कर लिया और जांच कंपलीट कर चालान अदालत मे पेश किया।

सनसनीखेज मामले की सुनवाई जालंधर के अडीशनल सैशन जज परमिन्द्र सिंह राए की अदालत में चली। अदालत में डीए अनिल कुमार बोपाराए और एडीए सतनाम सिंह द्वारा पुलिस का पक्ष मजबूती से पेश किया गया।

सुनवाई के पश्चात माननीय परमिन्द्र सिंह राए की अदालत ने बेरहम पत्नी प्रभा को उम्र कैद तथा 50 हज़ार रूपए जुर्माना की सजा सुनाई। जबकि प्रभा का प्रेमी राधे भगौड़ा करार दिया गया है।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel