Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (cp swapan sharma meeting with traffic and pcr) आईपीएस स्वप्न शर्मा के बतौर पुलिस कमिश्नर तैनात होने के पश्चात जालंधर के पुलिस सिस्टम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

कई स्टाफ खत्म करने तथा थानों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करने के पश्चात एक और बड़ा बदलाव हुआ है।

जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने पीसीआर और ट्रैफिक पुलिस को मर्ज कर दिया। इस दस्ते को उन्होंने हरी झंडी देकर उन्हें रवाना किया गया।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ड्यूटी दौरान साफ वर्दी पहनी होनी चाहिए। अगले तीन दिन में वर्दी में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। इसके साथ ही जूते पॉलिश हों।

शहर में पब्लिक डीलिंग करते वक्त पुलिस कर्मी के मुंह से ओय शब्द नहीं निकलना चाहिए। लोगों के दिलों में पुलिस के लिए अच्छी छवि बनानी है, ताकि बिना किसी डर भय के लोग पुलिस के साथ हर बात साझा करें।

स्वप्न शर्मा ने कहा कि अब पीसीआर कर्मचारी अपने हाट पॉइंट पर गाड़ियों में नहीं बैठ सकते।

यदि उनके चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या आती है तो तुरंत पीसीआर कर्मचारी गाड़ी साइड पर लगाकर उस चौक में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की ट्रैफिक सुचारु करवाने में मदद करेगा।

जोन इंचार्ज इस आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करवाए।

शर्मा ने कहा कि 200 से अधिक पुलिस मुलाजिम जो नॉन पुलिसिंग SHO थे और ट्रैफिक में तैनात थे उन्हें वहां से हटा कर पुलिसिंग सिस्टम में लाया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि करीब 1 सप्ताह तक शहर में ट्रैफिक समस्याओं को लेकर डिटेलिंग की गई है। जिसके बाद पहले फेस में काम शुरू कर दिया गया है। कुछ सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, जंक्शन को चुना गया है।

जहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां नो टॉलरेंस पॉइंट बनाए गए हैं। इन जगहों पर सड़कों पर पार्किंग आदि बिल्कुल होने नहीं दी जाएगी।

इसके लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा एमरजेंसी रिस्पांस टीम बना कर धारा 144 के अधीन आर्डर किए गए हैं।

पुलिस द्वारा चिन्हित नो टोलरेंस ज़ोन में या सड़कों पर अवैध कब्जे हटाने में पुलिस सख्त एक्शन लेगी।

सीपी शर्मा ने कहा कि पहले फेस में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

ये हैं “नो टोलरेंस ज़ोन”

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1