Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। 2006 बैच की आईपीएस महिला अधिकारी धनप्रीत कौर का जालंधर में 10 माह का कार्यकाल बेहद शानदार रहा।

बात चाहे नशा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन की हो या फिर गैंगस्टरों, हार्ड कोर अपराधियों से निबटने की, या फिर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक की।

10 माह में हार्डकोर क्रिमिनल के 7 एनकाउंटर, 1600 से अधिक तस्करों की अरेस्ट, करोड़ो के ड्रग रिकवरी और कई ब्लाइंड केस हल करके पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने मे कामयाब रहीं।

खास बात ये है कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर द्वारा सिर्फ जालंधर के अपराध या अपराधियों को ही ट्रेस करने पर फोकस नहीं रखा, बल्कि राज्य के अन्य जिलों में होने वाले क्राईम को ट्रेस करने में भी अहम भूमिका निभाई।

कुछ दिन पहले बटाला के डबल मर्डर में वांटेड अपराधियों को जालंधर में एनकाउंटर के बाद अरेस्ट करना इस तथ्य का ज्वलंत उदाहरण है।

2026 के लिए प्लान तैयार

commissionerateपुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर का जालंधर में कार्यकाल जारी है। पिछले 10 माह की उपलब्धियों को गिनाते हुए आने वाले समय के लिए आईपीएस धनप्रीत कौर ने प्लान तैयार कर लिया है।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि नए साल में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी रहेगी ताकि पुलिस के प्रति पब्लिक का विश्वास और मजबूत हो।

धनप्रीत कौर ने कहा कि जालंधर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, जनता की सुरक्षा को यकीनी बनाना, नशा और अपराध मुक्त प्रशासन देना तथा अपराधियों के खिलाफ सख्ती के लिए कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से वचनबद्ध हैं।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने पब्लिक से भी अपील की है कि समाज को अपराधमुक्त रखने के लिए पुलिस को सहयोग करें। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस के साथ सांझा करें।

धनप्रीत कौर की टीम की खास उपलब्धियां 

10 माह 7 एनकाउंटर – पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के 10 माह के कार्यकाल में जालंधर में 7 बार पुलिस और खतरनाक अपराधियों का आमना सामना हुआ। ये बताना जरूरी है कि हर पुलिस ऑपरेशन की कमान खुद पुलिस कमिश्नर ने अपने हाथ में रखी।

गांव सलेमपुर मसंदा एनकाउंटर – पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 22 अक्तूबर को गांव सलेमपुर मसंदा में एनकाउंटर हुआ।

सीआईए स्टाफ की टीम ने प्रैस स्टिकर लगी आल्टो कार को रोकने की कोशिश की। कार सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई के पश्चात तीन खतरनाक अपराधी मनकरन सिंह, सिमरनजीत सिंह और जयबीर को अरेस्ट किया। ये तीनों अपराधी जालंधर के मोहल्ला वाल्मीकि जी, चौगिट्टी एरिया में फायरिंग में वांछित थे।

बटाला के डबल मर्डर में वांटेड अपराधियों का एनकाउंटर – कुछ दिन पहले बटाला में सरेआम दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को ट्रेस करने में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

जालंधर के बुलंदबुर एरिया में पुलिस टीम ने बटाला के डबल मर्डर में वांटेड अपराधियों को एनकाउंटर में अरेस्ट कर लिया।

कार लूट, ज्यूलर लूट कांड, अवैध हथियार तस्करों पर कसा शिकंजा – कमिश्नर जालंधर पुलिस रिकार्ड के मुताबिक कार लूट, भार्गव कैंप के ज्यूलर लूट कांड, अवैध हथियारों की तस्करी पर शिकंजा कसे रखा।

9 जुलाई को वर्कशाप के निकट से अमना गैंग के 5 गैंगस्टरों को अरेस्ट टकर 5 अवैध हथियार, कारतूस और ड्रग बरामद करके इस गैंग की दहशत खत्म की।

इसके पश्चात 30 अक्तूबर को भार्गव कैंप में विजय ज्यूलर लूटकांड को 24 घण्टे में ट्रेस कर लिया। आरोपियों को राजस्थान से अरेस्ट करके लूट की सारी ज्यूलरी बरामद कर ली गई।

23 दिसंबर को थाना सदर के एरिया में कैब ड्राईवर से हुई कार लूट का मामला भी पुलिस ने 24 घण्टे में ट्रेस करके पेशेवर लुटेरों को अरेस्ट किया।

युद्ध नशेयां विरूद्ध जारी – 1635 तस्कर अरैस्ट

रिकार्ड के मुताबिक कमिश्नरेट जालंधर पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है। इनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत 1193 केस दर्ज करके 1635 तस्करों को अरेस्ट किया गया।

इसमें पुिलसने 46.209 किलो हैरोईन, 220.695 किलोग्राम चूरा पोस्त, 8.990 किलोग्राम अफीम, 15.805 किलो ग्राम गांजा, 5.761 किलो चरस, 205 ग्राम कोकीन, 20 ग्राम आईस, 106 ग्राम नशीला पाऊडर और 423925 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए।

जानकारी के मुताबिक 2025 में 431 गंभीर अपराधों में केस दर्ज किए गए। जिसमें 243 केस सफलतापूर्वक ट्रेस किए गए। 224 लोगों के खिलाफ संगीन अपराध तथा 206 केस संपत्ति संबँधी केस शामिल हैं।

चोरी के केसों में 46 लाख 90 हज़ार के छीनाझपटी के केसो में 29 लाख 37 हज़ार और लूट के केसों में 13 लाख 87 हज़ार रूपए बरामद किए गए।

नशा माफिया के खिलाफ सख्ती से कदम उठाते हुए 22 अवैध निर्माण गिराए गए। 3.54 करोड़ प्रोपर्टी सील की कार्रवाई की गई। एनडीपीएस एक्ट के अधीन 19 भगौड़े अपराधियों को अरेस्ट किया गया।

पुलिस हैल्प लाइन पर 667 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से जांच के पश्चात 300 के करीब केस दर्ज किए गए।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि जहां एक तरफ नशे की रोकथाम के लिए पुलिस काम कर रही है वहीं पुलिस नशा करने वालों को नशा छुड़वाने के लिए भी काम कर रही है।

इसके तहत 383 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ सेंटर में दाखिल करवाया गया, और नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए 906 सैमीनार भी करवाए गए।

ट्रैफिक नियमों पर बढेगी सख्ती

धनप्रीत कौर का कहना है कि इंडीग्रेट कमांड एडं कंट्रोल सेंटर के ज़रिए ई चालान शुरू कि गए हैं। शहर में 13 मुख्य चौराहों पर 142 हाई रेजूलेशन सीसीटीवी इन्सटॉल किए गए हैं।

जिनके उद्देश्य रैड लाईट जंप, तेज रफ्तार वाहन चलाना और रैश ड्राईविंग करने वालों पर 24 x7 नज़र रखी जा रही है।

जबकि शहर में 183 जंक्शन के 1003 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। जो शहर में हो रहे अपराध पर नज़र रखने और उन्हें ट्रेस करने में सहायक साबित हो रहे हैं।

सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि एमरजेंसी सेवाओं संबंधी पीसीआर 112 पर शिकायत मिलने पर 5 से 10  मिनट में कार्रवाई हो रही है, जबकि ज़ीरो मिनट यानि तुरंत कार्रवाई के लिए एआई आधारित डिस्पेच सिस्टम जीपीएस और सीसीटीवी लिंक किए जा रहे हैं।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel