Prabhat Times
चंडीगढ़। पाबंदीयों, सख्ती के बावजूद पंजाब (Punjab) में कोरोना (Corona) का विकराल रूप नज़र आना शुरू हो गया है। बीते 24 घण्टे के दौरान सामने आया मृत्यु तथा पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा डराने वाला है। राज्य में 196 मौतें तथा 8625 पॉजिटिव केस आए हैं।
उधर, राज्य में कोरोना के अनकंट्रोल हालात देखते हुए पंजाब के सी.एम. कैप्टन अमरिंदर सिंह एक बार फिर 13 मई की दोपहर 2.30 बजे कैबिनेट की मीटिंग बुला ली है। जिसमें पंजाब के हालात पर विस्तार से चर्चा होगी और अगली रणनीति बनाई जाएगी।
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्त पाबंदीयां है। आर्थिक स्थिति कायम रखने के लिए जिला स्तर पर मार्किटें निर्धारित समय पर मार्किट खोली जा रही हैं।पंजाब में लगाई गई लगाई गई पाबंदीयां 15 मई तक है।
कहा गया था कि 15 मई के नज़दीक स्थित रिव्यू करने पर अगला फैसला होगा। ये पाबंदीयां उस वक्त लगाई गई थी जब राज्य में रोजाना 3 हज़ार के करीब पॉजिटिव केस आ रहे थे। लेकिन अब राज्य में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा 9 हज़ार के आसपास चल रहा है।
हालात देखते हुए 13 मई दोपहर 2.30 बजे सी.एम. वीडियो कान्फ्रैसिंग के ज़रिए बैठक करेंगे। ऐसी स्थिति में अनुमान लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए और सख्त फैसले ले सकती है।

पंजाब में कोरोना के आज के आंकड़े

पंजाब में कोरोना के कारण बीते 24 घण्टे में अब तक की सबसे ज्यादा 198 मौतें हुई हैं। मृत्यु के आंकड़े में एक बार लुधियाना सबसे आगे है। लुधियाना में आज कुल 46 मौतें हुई हैं, जिसमें से 30 मृतक जिला जालंध के हैं। इसके अतिरिक्त बठिंडा में 19, अमृतसर 10, जालंधर 8, फरीदकोट-फाज़िल्का 5-5, फिरोज़पुर 11, होशियारपूुर 9, कपूरथला 4, गुरदासपुर 4, फतेहगढ़ साहिब 3, बरनाला 2, मानसा 4, मोगा 1, मोहाली 14, मुक्तसर 13, पठानकोट 8, पटियाला 14, रोपड़ 10, संगरूर 17, नवांशहर 3 तथा तरनतारन में 1 मृत्यु दर्ज की गई है।

पॉजिटिव के नए केस

राज्य के विभिन्न शहरों में बीते 24 घण्टे के दौरान 8625 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिसमें लुधियाना 1470, मोहाली 1382, जालंधर 619, पटियाला 676, अमृतसर 561, बठिंडा 629, होशियारपुर 385, 206, कपूरथला 171, पठानकोट 396, संगरूर 214, मुक्तसर 401, फाज़िल्का 283, नवांशहर 85, रोपड़ 180, फरीदकोट 104, फिरोज़पुर 181, मानसा 353, मोगा 119, तरनतारन 103, फतेहगढ साहिब 84, बरनाला 23 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव है।

24 घण्टे में ठीक हुए इतने पेशेंट

जानकारी के मुताबिक एक और जहां कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़ रहा है वहीं दूसरी और मरीज़ कोरोना से जंग जीत भी रहे हैं। मिले आंकड़े के मुताबिक राज्य में 24 घण्टे के दौरान 6894 मरीज़ ठीक हुए हैं। अगर लुधियाना में मरीज़ों का आंकड़ा ज्यादा है तो आज लुधियाना में ठीक होने वाले मरीज़ का आंकड़ा भी ज्यादा है। सिर्फ लुधियाना में ही 2293 मरीज़ ठीक हुए हैं।

ये भी पढ़ें