Prabhat Times
जालंधर। फिलहाल महानगर जालंधर (Jalandhar) को कोरोना से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। जालंधर में आज रविवार को लगभग 730 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। डराने वाला आंकड़ा मृत्यु का है। जिला में विभिन्न अस्पतालों में एडमिट 12 मरीज़ों की मृत्यु होने का समाचार है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण रूक नहीं रहा है। सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लगातार पाबंदीयां लगाई जा रही है। लेकिन इसके बावजूद संक्रमण अपनी रफ्तार पर जारी है। शुक्रवार को सेहत विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आज आई।
पता चला है कि जालंधर में 730 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिसमें से 690 के करीब मरीज़ जिला जालंध के हो सकते हैं। जबकि 12 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। उधर, मुक्तसर साहिब में भी आज 17 मरीज़ों की मृत्यु होने का समाचार है।

ये भी पढ़ें