Prabhat Times
जालंधर। कुछ सप्ताह पहले तक पंजाब के हॉट-स्पाट जिले लुधियाना और जालंधर में कोरना संक्रमण पर लगभग काबू पा लिया गया है। बीते 24 घण्टे के दौरान लुधियाना और जालंधर में 12 मरीज़ों की मृत्यु हुई है तथा लगभग 450 मरीज़ पॉजिटिव मिले हैं।
लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घण्टे में 385 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली जिसमें से 285 मरीज़ लुधियाना के हैं। लुधियाना में 8 मरीज़ों की मृत्यु की सूचना है।
जालंधर में लगभग 250 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिसमें से 180 के करीब जिला जालंधर के हैं। महानगर में 4 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
सेहत विभाग ने लोगों से अपील की है कि नियमों का सख्ती से पालन करें। ताकि कोरोना महामारी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

ये भी पढ़ें