Prabhat Times
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। कोरोना की दूसरी लहर का कहर दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। देश में लगातार दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 332,503 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2256 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। उधर, महाराष्ट्र में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग में 13 मरीज़ों की जल कर मौत हो गई।
सर गंगाराम अस्पताल में 24 घण्टे में 25 की मौत
ताजा खबर सर गंगाराम अस्पताल से भी आई है. यहां पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है और 60 गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान खतरे में है. अस्पताल की ओर से भेजे गए संदेश में ऑक्सीजन (Oxygen) की तत्काल जरूरत बताई गई है.
हॉस्पिटल में महज कुछ घंटों तक के लिए ही ऑक्सीजन बची है. अस्पताल का कहना है कि वेंटिलेटर और बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर (BiPAP) प्रभावी तरीके से काम नहीं कर रहा है. आईसीयू और ईडी में मैन्युअल तरीके से वेंटिलेशन किया जा रहा है.
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या का वैश्विक रिकॉर्ड भारत 3.14 लाख नए संक्रमितों के साथ बुधवार को ही तोड़ चुका है। लगातार सात दिनों से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।
देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,927 हो गई है। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,57,164 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,21,970 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.9 फीसदी है।
ठीक होने की दर 84 फीसदी से नीचे
कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.9 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,36,41,572 हो गई है। कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है।
आठ राज्यों में साढ़े 74 फीसदी मौतें
देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 306, छत्तीसगढ़ में 207, यूपी में 195, गुजरात 137, कर्नाटक में 123, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 1686 मौतें हुईं जो कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है।
कोरोना के 75 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों में मिले
देश में एक दिन में मिले 3,14,835 नए कोरोना मामलों में से 75 प्रतिशत केस महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत 10 राज्यों में आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इन 10 राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और राजस्थान भी शामिल हैं।
महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 67,468 मामले सामने आए जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 33,106 जबकि दिल्ली में 24,638 नये मामले सामने आए। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में कुल 59.99 फीसदी संक्रमित लोग हैं।
कोविड अस्पताल मे आग, जिंदा जले 13 मरीज़
कोरोना की तबाही से जूझ रहे महाराष्ट्र में आज यानी शुक्रवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लग गई, जिसमें 13 मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विरार के इस विजय वल्लभ कोविड केयर अस्पताल में यह आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के आईसीयू में सुबह करीब तीन बजे यह आग लगी। फिलहाल, कई मरीजों को अस्पताल से रेस्क्यू किया गया है। इस अस्पताल में 16 मरीजों का इलाज चल रहा था। फिलहाल, मौके पर पुलिस से लेकर दमकलकर्मियों की टीम मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
वहीं, डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कंट्रोल सेल के प्रमुख आईसीयू के एसी यूनिट में एक धमाके की वजह से आग लगी। वसाई विरार नगर निगम के फायर फाइटरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
ये भी पढ़ें
- पंतजलि में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, इतने लोग Positive
- पंजाब में सख्ती और बढ़ाने को लेकर कैप्टन अमरिंदर ने लिया ये फैसला
- PAK से लौटे जत्थे पर कोरोना का कहर, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पॉजिटिव
- कोरोना संकट पर SC हुआ सख्त, केंद्र को नोटिस भेज मांगा जवाब
- GST घोटाला! जालंधर में पूर्व ज्वाईंट डायरेक्टर के घर विजीलैंस की बड़ी रेड
- बेकाबू कोरोना! सबसे ज्यादा संक्रमित भारत में, आंकड़ा तीन लाख के पार
- NHS अस्पताल को इस गंभीर मामले में मिली बड़ी राहत
- जालंधर के इस मशहूर आढ़ती से बरामद हुई अफीम, केस दर्ज
- बड़ी खबर! जालंधर का मशहूर आढ़ती Drug Smuggling में काबू!