Prabhat Times
जालंधर। महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के पश्चात जिला जालंधर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।
जिला प्रशासन ने जालंधर के कपूरथला रोड़ पर स्थित मैरिटोरियस स्कूल में चल रहे कोविड केयर सैंटर को बंद कर दिया है।
कुछ मरीज़ कोविड केयर सैंटर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, उन्हें सिविल अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है।
डी.सी.घनश्याम थौरी द्वारा आज प्रशासनिक व सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक गई।
जिसमें ए.डी.सी. डी. विशेष सारंगल, एस.डी.एम. राहुल सिंधु, गौतम जैन, संजीव कुमार शर्मा, डॉ जय इंद्र सिंह, पुडा ईओ नवनीत कौर बल, एमसी ज्वाइंट कमिश्नर इनायत गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ गुरिंदर कौर चावला, असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ गुरमीत कौर दुग्गल सहित अन्य मौजूद थे।

बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण कम हुआ है। कोरोना वायरस पर लगभग काबू पा लिया गया है।
बैठक में फैसला लिया गया कि जालंधर में चल रहा कोविड केयर सैंटर बंद कर दिया जाए।
जिला प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि कोवड केयर सैंटर में 24 मरीज़ थे, जिन्हें सिविल अस्पातल शिफ्ट किया गया है।
जिलाधीश ने प्राईवेट अस्पतालों के लिए भी निर्देश दिए हैं कि वे मरीज़ों का ईलाज करें। किसी भी मरीज़ के ईलाज में लापरवाही न बरती जाए
और न ही मरीज़ को ईलाज से मना न किया जाए। अगर किसी भी प्राईवेट अस्पताल द्वारा इस बारे में कोई शिकायत आते ही तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए हैं कि कोरोना को लेकर एहतियात बरती जाए। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए डी.सी. ने टेस्टिंग पर भी जोर दिया है।
जो मरीज़ पोज़िटिव आते हैं, उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों की टैस्टिंग की जाए। ताकि कोरोना वायरस और संक्रमण न हो।