Prabhat Times
चंडीगढ़। (Covid Bulletin Punjab) पंजाब में कोरोना वायरस अब पूरी तरह से जानलेवा हो चुका है। राज्य में मृत्यु दर तेजी से बढ़ रही है। आज मंगलवार को भी बीते 24 घण्टे में 217 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। मृत्यु का आंकड़ा पहली बार 200 के पार हो गया है।
उधर, आज कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा कुछ कम हुआ है। राज्य में 8668 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। थोड़ी राहत ये भी है कि राज्य में 7324 मरीज़ों को आज कोरोना रिपोर्ट नैगेटेव के पश्चात अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।
बठिंडा, लुधियाना में हुई ज्यादा मृत्यु
सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 217 मृतकों में अमृतसर मे 17, बरनाला 2, बठिंडा 27, फरीदकोट 8, फाज़िल्का 12, फिरोज़पुर, 10, फतेहगढ़ साहिब 4, गुरदासपुर 9, होशियारपुर 9, जालंधर 9, लुधियाना 30, कपूरथला 5, मानसा 5, मोहाली 9, मुक्तसर 13, पठानकोट 8, पटियाला 17, रोपड़ 2, संगरूर 13, नवांशहर 4, तरनतारन 4 मरीज़ शामिल हैं।
इन जिलों में हुआ संक्रमण
राज्य में 8668 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिसमें लुधियाना 1386, मोहाली 1020, फाजि़ल्का 702, बठिंडा 682, पटियाला 638, जालंधर 571,. मानसा 537, होशियारपुर 466, अमृतसर 445, मुक्तसर 328, कपूरथला 318, पठानकोट 251, फिरोज़पुर 192, फरीदकोट 190, गुरदासपुर 179, संगरूर 166, रोपड़ 127, मोगा 123, फतेहगढ साहिब 100, तरनतारन 66 तथा नवांशहर 55 मरीज़ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
- पंजाब पुलिस में 13 DSP’s का तबादला
- होशियारपुर के स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर लखबीर सिंह को मिला ‘DGP ऑनर’
- स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, कई छात्रों समेत 13 की मौत
- कोरोना से इन राज्यों को राहत, पंजाब समेत कई राज्यों में अभी भी आफत
- जालंधर में दर्दनाक हादसा! सीवरमैन पर चढ़ा बेकाबू घोड़ा, मौत
- जालंधर में बड़ा हादसा!, रईसजादे ने कुचल दिए Bike सवार सगे भाई, एक की मौत
- 24 घण्टे में सबसे ज्यादा मौतें, कैप्टन ने इस दिन बुलाई केबिनेट मीटिंग
- देश के इस बड़े Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दी ये बड़ी सुविधा