जालंधर। कोरोना का कहर लगातार जारी है। पंजाब के नाईट कर्फ्यु वाले महानगर पटियाला, लुधियाना व जालंधर में कोरोना संक्रमण जोर पकड़ चुका है।
नाइट कर्फ्यु के बावजूद कोरोना संक्रमण नहीं रूक पा रहा है। पहले की अपेक्षा अब ज्यादा मरीज़ सामने आ रहे हैं। आज एक दिन में पटियाला, लुधियाना तथा जालंधर में पहली बार सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
आज शाम जालंधर में भी कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 3200 के पार कर गया। दोपहर के समय जालंधर में 80 मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई थी।
इसी बीच दिन ढलते ही शहर में कोरोना संक्रमण तेज होने की पुष्टि हुई है। सेहत विभाग के पास शाम के समय 86 और मरीज़ पोजिटिव मिले है। जालंधर में आज मरीज़ों का आंकड़ा 166 तक पहुंच गया है।
लुधियाना मे आज फिर कोरोना संक्रमण तेज रहा। कमिश्नरेट लुधियाना के 5 थानों के एस.एच.ओ. समेत लुधियाना में 308 मरीज़ पोजिटिव हैं और 10 लोगों की मृत्यु का समाचार है। उधर, पटियाला में भी आज पहली बार एक साथ 198 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। पटियाला में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण तेज हुआ है।
अमृतसर में 30, संगरूर मे 60, एस.ए.एस. नगर मे 59, होशियारपुर में 28, गुरदासपुर में 37, फिरोज़पुर में 6, तरनतारन में 13, बठिंडा में 24, फतेहगढ़ साहिब में 15, नवांशहर में 14, फरीदकोट में 25, फाजिल्का में 14, कपूरथला में 6, रोपड़ में 5, मुक्तसर में 10, बरनाला में 28 और मानसा में 11 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं।