Prabhat Times 

Jalandhar जालंधर। (counter intelligence big operation in mumbai) काउंटर इटेंलिजेंस जालंधर और एसबीएस नगर की टीम ने मुंबई में संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। पुलिस टीमोंं ने गैंगस्टर लक्की पटियाल के दो ऑपरेटिव्स को अरेस्ट किया है।

इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण रोरमाजरा और जसकरनदीप सिंह उर्फ कालू के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दोनो गैंगस्टर एसबीएस नगर के भोजेवाल में हत्या में वांछित थे। हत्या की वारदात की जांच के दौरान काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी नवजोत माहल की टीम तथा एसबीएस नगर की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और दोनों गैंगस्टरों को अरेस्ट किया।

अमेरिका में बैठे कन्नू से सीधा कनेक्शन

जांच में खुलासा हुआ है कि इन दोनों आरोपियों ने यह हत्या अमेरिका में बैठे अपराधी जसकरण कन्नू के इशारे पर की।

पुलिस के मुताबिक हाल की दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि जसकरण कन्नू पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लक्की पटियाल का करीबी सहयोगी है।

पुलिस ने इस मामले में पोजेवाल नवांशहर थाने में भारतीय दंड संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel