Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Councilor Happy gave a memorandum to the mayor) वार्ड नंबर 35 की पार्षद और 4 एडहॉक कमेटियों की सदस्य हरशरण कौर हैप्पी ने अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर मेयर विनीत धीरा और नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात की।

इस मौके पर पार्षद हैप्पी, खेल प्रमोटर सुरिंदर सिंह भापा और सुखविंदर कौर सुखी ने मेयर को मांग पत्र दिया।

पार्षद हैप्पी ने मेयर से मांग की कि वार्ड की टूटी सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के कारण ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें बंद हैं और नालों की सफाई होनी है।

इस मौके पर मेयर विनीत धीरा ने पार्षद हैप्पी को आश्वासन दिया कि वार्ड नंबर 35 के सभी काम जल्द से जल्द पूरे करवाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत सबसे पहले मनबो चौक से टी पॉइंट तक टूटी सड़क की मरम्मत से की जाएगी।

मेयर ने बताया कि पार्षद हैप्पी जल्द ही नई एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटें आवंटित करेंगे और सीवरों की सफाई सुपर सैंक्शन मशीनों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

इस अवसर पर पार्षद हैप्पी और खेल प्रमोटर सुरिंदर सिंह भापा ने निगम कमिश्नर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

———————————————

पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel