Prabhat Times
नई दिल्ली। (cost of petrol and electric vehicles would be constant) पेट्रोल-डीजल महंगे होने के बावजूद लोग चाहकर भी इलेक्ट्रिक कारें नहीं खरीद पा रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह है कि पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत बहुत ज्यादा है. लेकिन अगले 2 साल में स्थिति बदलने वाली है, इसका भरोसा केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिया है.
नितिन गडकरी की मानें तो अगले दो साल में पेट्रोल कार और इलेक्ट्रिक कार की कीमतें एक समान हो जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि दो साल बाद के पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक ही कीमत पर बिकनी शुरू हो जाएंगी. फिलहाल दोनों गाड़ियों की कीमतों में बहुत अंतर है. सस्टेनेबिलिटी फाउंडेशन नाम की संस्था द्वारा आयोजित वेबिनार में नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST महज 5 फीसदी है, जबकि पेट्रोल वाहनों पर यह काफी ज्यादा है.
कीमत ज्यादा होने के पीछे बैटरी महंगी
गडकरी ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों की ज्यादा कीमत होने के पीछे लीथियम बैटरी है. लीथियम बैटरी की कीमत कम करने की दिशा में काम हो रहा है. लीथियम बैटरी की कीमत घटते ही इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें घट जाएंगी, और फिर पेट्रोल वाहनों के बराबर रेट पर ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि लीथियम बैटरी की कुल जरूरत का 81 फीसदी उत्पादन स्थानीय स्तर पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि कैसे सस्ती बैटरी उपलब्ध हो, इस पर भी रिसर्च जारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहन अपना रहे हैं.
यही नहीं, ऑटोमोबाइल्स कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं. जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2030 तक 30 फीसदी प्राइवेट कार, 70 फीसदी तक कमर्शियल कार और 40 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक हों
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- पंजाब में शाम सात बजे के बाद नहीं मिलेगा Petrol-Diesel, जानें वजह
- पंजाब में बदलेगा मौसम, इस दिन से तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
- इस देश के PM के घर विस्फोट लद्दे ड्रोन से हमला
- पंजाब के CM चन्नी ने इस लहजे से दिया नवजोत सिद्धू को जवाब
- कम हुई नवजोत सिद्धू की तल्खी, इस्तीफा वापस, लेकिन काम संभालने के लिए रखी दी ये शर्त
- विदेश जाने के लिए न करें ‘कांट्रैक्ट मैरिज’, इमीग्रेशन एक्सपर्ट गुरिन्द्र भट्टी ने बताई वजह
- स्कूटी पर ले जा रहे थे पटाखे, भयंकर विस्फोट, पिता-पुत्र के चिथड़े उड़े, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
- पंजाब में इतने रूपए प्रति यूनिट सस्ती हुई बिजली, कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा