Prabhat Times
नई दिल्ली। (Coronavirus Vaccine first shot) कोरोना से अब जल्द राहत मिलेगी. नया साल शुरू होते ही देशवासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन 13 जनवरी को दी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए सेशन बांटने की पूरी प्रकिया इलेक्ट्रॉनिकली होगी. लाभार्थी को वैक्सीनेशन हुआ ये डिजिटली रिकॉर्ड किया जाएगा और उसे अगला डोज़ लेने कब आना है इसकी जानकारी भी उसे डिजिटली मिलेगी.
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद अगर उसका कोई बुरा प्रभाव होता है तो उसकी रियल टाइम रिपोर्टिंग के लिए कोविन वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम में प्रावधान किया गया है.
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविन प्लेटफॉर्म हमने भारत में बनाया है लेकिन ये विश्व के लिए है, जो भी देश इसका इस्तेमाल करना चाहेंगे भारत सरकार इसमें उनकी मदद करेगी.
भूषण ने कहा कि हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को कोविन प्लेटफॉर्म (वैक्सीनेशन के लिए) पर अपना पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी, उनका डाटा पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में स्थित GMSD नामक 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर हैं और देश में 37 वैक्सीन स्टोर हैं. वे टीकों को थोक में संग्रहीत करते हैं और आगे वितरित करते हैं.
उन्होंने कहा कि स्टोर किए गए टीकों की संख्या और तापमान ट्रैकर सहित सुविधा की डिजिटल निगरानी की जाती है. हमारे पास देश में एक दशक से अधिक समय से यह सुविधा है. बता दें कि कोरोना वैक्सीन को DCGI ने 3 जनवरी रविवार को मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें
- पंजाब में बड़ी घटना! युवती ने माता-पिता के साथ की आत्महत्या
- कोरोना के बीच देश में एक और संकट, पंजाब समेत इन राज्यों में अलर्ट
- NRI के लिए खुशखबरी, विदेश बैठे ही कर सकेंगे इस अधिकार का प्रयोग
- गुस्से में किसान, फाड़ दिया सरकार का संशोधन, इस दिन फिर होगी बैठक
- केंद्र की किसानों को दो टूक, संशोधन को तैयार लेकिन…!
- Reliance Jio ग्राहकों को झटका!
- किसान नेताओं की चेतावनी, इस दिन होगा जालंधर में जब्रदस्त प्रदर्शन
- Google अब Free में नहीं देगा ये सुविधा, यूजर्स को देना होगा शुल्क
- पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिद्धू को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी!
- SBI खाताधारकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
- Smoking को लेकर सख्त हुई सरकार, ला रही है ये कड़ा कानून
- Work From Home के लिए सरकार ने बनाए ये नियम, जल्द होंगे लागू
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान