Prabhat Times
नई दिल्ली:कोरोना वायरस एक ऐसा खतरनाक वायरस है जिसके लक्षण बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले सात महीनों में विभिन्न अध्ययनों के जरिये कोविड-19 के मरीजों में 15 से ज्यादा लक्षण देखने को मिले हैं।
लेकिन इनमें से कुछ ऐसे लक्षण हैं जो बहुत कॉमन हैं और लगभग सभी मरीजों में यह लक्षण पाए गए हैं। यह लक्षण हैं- बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ।
कोविड-19 संक्रमण के लक्षणों पर यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा किये गए एक विस्तृत अध्ययन में यह बात सामने आई है कि अधिकांश रोगियों में कम से कम तीन लक्षण बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ देखने को मिले हैं।
सीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के 164 मरीजों को शामिल किया गया। रोगियों में सभी लक्षण थे और सभी 14 जनवरी और 4 अप्रैल के बीच बीमार हुए थे। इन रोगियों में, लगभग सभी 96% को या तो बुखार, खांसी, या सांस की तकलीफ थी और लगभग 45% ने तीनों का अनुभव किया।
खांसी सबसे आम लक्षण
सीडीसी और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने पाया कि 84% रोगियों को खांसी थी। बुखार अगला सबसे आम लक्षण था, जिसमें 80% रोगियों ने बताया कि उन्हें बुखार था। सांस की तकलीफ आम तौर पर उन लोगों से जुड़ी हुई थी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी थे कुछ लक्षण
इन तीन लक्षणों के अलावा रोगियों ने मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, थकान और सिरदर्द सहित अन्य लक्षण नजर आये। पेट से जुड़ी समस्या जैसे दस्त आधे रोगियों में देखने को मिला। कुछ रोगियों ने जीआई के लक्षण जैसे पेट में दर्द, मतली और उल्टी के लक्षण महसूस होने की सूचना दी।
कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण
कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खाँसी, थकान आदि शामिल हैं।
कम सामान्य लक्षण
कोरोना के सामान्य लक्षणों में दर्द एवं पीड़ा, गले में खराश, दस्त, आँख आना, सरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, त्वचा पर एक दाने, या उंगलियों या पैर की, उंगलियों के मलिनकिरण आदि शामिल हैं।
कोरोना के गंभीर लक्षण
कोरोना के गंभीर लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ और सीने में दर्द या दबाव महसूस होना शामिल हैं।
लक्षण महसूस होने पर क्या करें
यदि आपको ऊपर बताये गए गंभीर लक्षण हैं, तो आप तत्काल चिकित्सा की तलाश करें। हमेशा अपने डॉक्टर या स्वास्थ्य सुविधा पर जाने से पहले फोन करें।
हल्के लक्षण वाले लोग जो अन्यथा स्वस्थ हैं उन्हें घर पर अपने लक्षणों का प्रबंधन करना चाहिए। लक्षण महसूस होने में 5-6 दिन लगते हैं। अगर कोई पीड़ित हैं तो उसके लक्षण 14 दिन में नजर आ सकते हैं।