नई दिल्ली। देश और दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक बेहद चौंकाने वाला रिसर्च सामने आया है।
रिपोर्ट मिली है कि रिसर्च के बाद वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि 20 डिग्री सेल्सियस पर कोरोना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है।
यही नहीं इस रिसर्च में यह भी सामने आया कि चिकने और सपाट सतह जैसे मोबाइल फोन की स्क्रीन, ग्लास, स्टील और प्लास्टिक नोटों आदि पर 28 दिन तक एक्टिव रह सकता है।
मिल रही जानकारी की मानें तो रिसर्चर्स ने कोरोना वायरस को तीन तापमान पर एक्टिव रहने का अध्ययन किया।
इस दौरान रिसर्च करने वाले इन वैज्ञानिकों को पता चला कि वायरस के एक्टिव रहने की दर तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ कम होती गई है।
वैज्ञानिकों के अनुसार, 20 डिग्री सेल्सियस पर कोरोना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है और चिकने और सपाट सतह जैसे मोबाइल फोन की स्क्रीन, ग्लास, स्टील और प्लास्टिक नोटों आदि पर 28 दिन तक एक्टिव रह सकता है।
इसके अलावा, 30 डिग्री तापमान पर कोरोना वायरस के एक्टिव रहने की दर घटकर 7 दिन पर आ गई और 40 डिग्री तापमान पर यह दर सिर्फ 24 घंटे रह गई।
इस रिसर्च से एक और बात जो सामने आ रही है वह यह कि मौसम के बदलने के साथ कोरोना के मामले में व संक्रमण के फैलाव में तेजी आ सकती है।
इस बीच एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने भी चेताया कि भारत में दीपावली के दौरान इस महामारी के मामलों की संख्या फिर से बढ़ सकती है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 पर राज्य की तकनीकी समिति के सदस्य डा. सुभाष सालुंखे ने कहा, ‘मुझ सहित कई स्वास्थ्य अधिकारियों की राय है कि हमें दीपावली के त्योहार तक कोई राहत की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। क्योंकि लोग इस अवधि के दौरान अधिक बाहर जाते हैं, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है।’
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में दैनिक मामलों में मामूली गिरावट को स्थिर स्थिति की तरह नहीं समझा जाना चाहिए। एक दूसरी लहर के बारे में भूल जाओ, पहली लहर दिवाली तक खत्म नहीं होगी।’