जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर में एक बार 63 मरीज़ों की पोज़िटिव रिपोर्ट आने का डर अभी खत्म नहीं हुआ था कि अचानक जालंधर में कोरोना पोज़िटिव महिला मरीज़ की मृत्यु होने का समाचार मिला है। उधर, लुधियाना जेल में तैनात सी.आर.पी.एफ. के 2 जवानो की रिपोर्ट भी पोज़िटिव मिली है।
साथ ही सेहत विभाग द्वारा चैक की गई लिस्ट में पता चला है कि जालंधर के लद्देवाली में रहते एक पुलिस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट भी पोज़िटिव आई है। डी.एस.पी संगरूर जिला में तैनात बताए गए हैं। ये भी बताया गया है कि रिपोर्ट पोज़िटिव है, लेकिन लक्षण नहीं है। वे बिल्कुल तंदरूस्त हैं।
पता चला है कि माडल टाऊन निवासी महिला मोहनजीत कौर (65) की रविवार को पोज़िटिव रिपोर्ट मिली थी। आज दोपहर महिला की मृत्यु हो गई।
लिस्ट में 59 मरीज़ों के नाम पते हैं। जबकि 4 मरीज़ों की रिपोर्ट प्राईवेट लैब से आए थे। ये चारों मरीज़ दियोल नगर के रहने वाले हैं।
पढ़ें मरीज़ों की लिस्ट
ये भी पढ़ें
- जालंधर में कोरोना का कहर जारी, 63 मरीज़ Positive
- राजस्थान संकट:सचिन पायलट को बड़ा झटका
- पंजाब आने वाले लोगों को सरकार ने दी बड़ी राहत
- कोरोना वायरस को लेकर WHO ने दी चेतावनी
- पंजाब के 70 बड़े अस्पताल ED के निशाने पर!
- भारत में 9,06,752 हुई कोरोना मरीज़ों की संख्या, 553 की मृत्यु
- अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट में 40 से ज्यादा मरे