Prabhat Times
जालंधर। कोरोना वायरस रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के हॉटस्पाट जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए सभी प्रयास विफल होते नज़र आ रहे हैं।
आज वीरवार को भी जालंधर, अमृतसर, पठानकोट मे कोरोना का कहर जारी रहा। जालंधर अमृतसर में लुधियाना में कोरोना वायरस के कारण 29 लोगों की मृत्यु हो गई।
जिला जालंधर में 203 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव तथा 8 मरीज़ों के दम तोड़ देने की सूचना है। सेहत विभाग के मुताबिक आज की सूचि में कुछ मरीज़ दूसरे जिलों के भी हैं। 
जिला अमृतसर में कोरोना मरीजों की संख्या में इज़ाफा हुआ है। अमृतसर मे आज 160 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जबकि 9 मरीज़ो ने दम तोड़ा है।
पता चला है कि अमृतसर में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे प्रशासनिक अधिकारी खुद भी कोरोना की चपेट मे आ गए हैं।
जिला लुधियाना में 231 मरीज़ो की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 12 मरीज़ों की मौत की सूचना है।
जिला पठानकोट में 154, जिला होशियारपुर मे 81 मरीज़ पोजिटिव तथा 3 मरीज़ों की मौत, जिला फिरोज़पुर में आज 75 मरीज़ पोज़िटिव तथा 2 की मृत्यु, मोगा में 19, श्रीमुक्तसर साहिब में 54 मरीज़ सामने आए हैं।