जालंधर (ब्यूरो): कोरोना संक्रमण जारी है। हालात ऐसे हैं कि फिलहाल कोरोना से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही। कोरोना पोजिटिव मरीज़ों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है।
बीते दिन 75 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली थी। आज सेहत विभाग को मिली रिपोर्ट में करीब 28 लोगों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
सेहत विभाग द्वारा इन मरीज़ों से सम्पर्क किया जा रहा है। जांच की जा रही है कि ये मरीज़ किन लोगों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जालंधर में मरीज़ों की गिनती अब 1200 के पार हो गई है।
मरीज़ों में रानी बाग ईलाके के एक ही परिवार के 4 मरीज़, बसंत एविन्यू, बस्ती गुजां, दीप नगर, संजय गांधी नगर, गांधी कैंप, आबादपुरा, एस.बी.एस. नगर के तीन मरीज़, हरगोबिंद नगर, दो मरीज़ माडल टाऊन, संत नगर, रंधावा मसंदा तथा अर्बन एस्टेट के मरीज़ शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
- जालंधर का ये सरकारी दफ्तर 72 घण्टे के लिए सील!
- अब इस बॉलीवुड एक्टर की मां, भाई, भाभी भी कोरोना पॉजिटिव, देखें Video
- अमिताभ और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित