जालंधर। पंजाब में कोरोना संक्रमण जारी है। आज सुबह जिला पटियाला के समाना हल्का के विधायक की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव आई है।
जबकि दोपहर के समय जालंधर मे कोरोना पोज़िटिव के 82 नए मरीज़ सामन आए हैं। जालधर में 2 मरीज़ों की मौत की भी सूचना है।
जानकारी मिली है कि सुबह पटियाला के समाना विधानसभा हल्का के विधायक राजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली।
विधायक द्वारा कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिलने संबंधी खुद ही सोशल मीडिया के ज़रिए सभी बताया।
उधर, दोपहर के समय जालंधर मे कोरोना पोजिटिव मरीज़ों की पहली सूचि सामने आई है। सेहत विभाग के मुताबिक 82 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव है तथा 2 मरीज़ों की मौत भी हुई है।
सेहत विभाग से जानकारी मिली है कि शाम तक फरीदकोट लैब से दूसरी सूचि आएगी। जिसमे बड़ी सख्या में कोरोना मरीज़ सामने आ सकते हैं। बता दें कि बीते दिन जालंधर में 245 मरीज़ो की रिपोर्ट पोज़िटिव आई थी।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहली सूचि करतारपुर के एक बैंक के 6 कर्मचारी भी शामिल हैँ।
उधर दोपहर के समय फिरोजपुर से भी कोरोना को लेकर बुरी खबर है। बीते 24 घण्टे में फिरोज़पुर जिला मे 4 मरीज़ों की मौत की सूचना है।