नई दिल्ली (ब्यूरो): राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3000 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59746 हो गयी है। वहीं, इस महामारी की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 2175 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना के 24558 एक्टिव केस
दिल्ली में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 3000 केस आए हैं। इसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा 59746 पहुंच गया है. इस समय 24558 एक्टिव केस हैं, तो अब तक 33013 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि आज हुई 63 मौतों के साथ दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों को आंकड़ा 2175 पर पहुंच गया है।
पंजाब में एक दिन में आए 100 से ज्यादा केस
पंजाब की बात करें तो फिलहाल राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। पंजाब के महानगर जालंधर, लुधियाना, अमृतसर में लगातार कोरोना मरीज़ों की गिनती बढ़ रही है। आज लुधियाना में एक साथ 61, अमृतसर में 21, जालंधर में 9, फाज़िल्का में 6, नवांशहर में 2, अबोहर में 2 मरीज़ रिपोर्ट किए गए हैं। लुधियाना में मरीज़ों का आंकड़ा 578, अमृतसर में 773 तक पहुंच गया है।