Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब के कुछ जिले कोरोना के हॉटस्पाट बन चुके हैं। जालंधर के बाद आज लुधियाना में कोरोना का सबसे बड़ा धमाका हुआ है। आंकड़ो पर नज़र दौड़ाई जाए तो स्पष्ट है कि लुधियाना में अब से पहले इतने मरीज़ कभी पॉज़िटिव नहीं आए। इसी प्रकार पंजाब सरकार द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के कारण आज 46 लोगो की मृत्यु हुई है और 2820 मरीज़ कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं।
लुधियाना में कोरोना का अब तक का सबसे धमाका हुआ है। शनिवार को कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार कोरोना संक्रमण के 571 मामले सामने आए हैं। वहीं छह संक्रमितों की मौत हुई है। अकेले लुधियाना शहर के 497 मामले हैं। इससे पहले कभी भी लुधियाना में इतने अधिक मामले नहीं आए हैं।
इससे पहले 23 मार्च को कुल 412 संक्रमित आए थे। इनमें 364 मामले लुधियाना और 48 अन्य जिलों से थे। इस साल के कोरोना मामलों पर नजर दौड़ाएं तो अब तक सबसे अधिक संक्रमित मामले की संख्या शनिवार को ही रही।
कोविड बुलेटिन के मुताबिक लुधियाना में 497, जालंधर में 391 मरीज़ों के बाद पटियाला में 274, मोहाली में 374, अमृतसर में 213, गुरदासपुर 110, बठिंडा 116, होशियारपुर 264, फिरोज़पुर 7, पठानकोट 104, संगरूर 48, कपूरथला 17, मुक्तसर 35, फाज़िल्का 47, मोगा 16, रोपड़ 96, फतेहगढ़ साहिब 27, बरनाला 25, नवांशहर 211, मानसा 14 तथा तरनतारन में 10 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
- जालंधर के इस बड़े School में छात्रों के अभिभावकों ने दिया धरना
- कोरोना का कहर जारी! इस महान क्रिकेटर को हुआ कोरोना
- Driving License चाहिए तो पास करना होगा ये कठिन टेस्ट
- आम आदमी के लिए एक और चुनौती, 1 April से मंहगा हो जाएगा ये सब!
- किसानों के समर्थन में नहीं हैं शराब ठेकेदार!
- सावधान!Hand Sanitizer से हो सकती है ये जानलेवा बीमारी!
- बड़ा हादसा!सेना की जिप्सी में लगी आग, झुलसने से 3 जवानों की मौत