चंडीगढ़। पंजाब के महानगर जालंधर, लुधियाना व अमृतसर में कोरोना कहर बरपा है। लुधियाना में 218, जालंधर में 100 तथा अमृतसर में 71 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। इसके अतिरिक्त लुधियाना में 6, अमृतसर में 4 तथा जालंधर में 3 लोगों की मृत्यु का समाचार है।
बता दें कि पंजाब के महानगरों में कोरोना संक्रमण तेज हो रहा है। आज दोपहर तक जालंधर में 53 मामलों की पुष्टि हुई थी।
लेकिन शाम होते ही सेहत विभाग के पास 47 और मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव पहुंची है। जालंधर में मरीज़ों का आंकड़ा 2300 के पार कर गया है।
पता चला है कि करीब 40 मरीज़ों की पोज़िटिव रिपोर्ट प्राईवेट लेब टेस्ट से आई है।
सेहत विभाग के मुताबिक जालंधर शहरी ईलाकों से 61 तथा देहात ईलाके के 37 मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं।
सेहत विभाग के मुताबिक शाम को पोज़िटिव लिस्ट में आए ज्यादातर मरीज़ नकोदर ईलाके के हैं। इसके अतिरिक्त बस्तीयात ईलाके के भी मरीज़ शामिल हैं।
लुधियाना में आज 218 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है जबकि 6 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
इसके अतिरिक्त अमृतसर में 71 मरीज़ों की पोज़िटिव रिपोर्ट सामने आई है। जबकि अमृतसर में 4 मरीज़ों की मृत्यु हुई है।
पठानकोट में 25 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। फिरोज़पुर मे भी शाम के 44 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।