Prabhat Times

जालंधर। पिछले दिनों की अपेक्षा मे रविवार को कोरोना वायरस ने थोड़ी राहत दी है। पिछले दिनो में रोजाना लुधियाना का आंकड़ा 400 के करीब तथा जालंधर का आंकड़ा 200 को छू रहा था।

लेकिन आज जालंधर, लुधियाना सहित अन्य शहरों में सामने आई रही रिपोर्ट राहत देने वाली है। कोरोना संक्रमण तो हुआ है, लेकिन पिछले दिनों की अपेक्षा में कम।

जालंधर में आज सेहत विभाग के पास 77 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव तथा दो लोगों की मृत्यु का समाचार है।

आज सामने आए मरीज़ों में कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के थाना नंबर 1 के पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा अब 5300 के करीब पहुंच गया है तथा 131 लोगों की मृत्यु हुई है।

लुधियाना से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम तक करीब 189 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 9 मरीज़ों की मृत्यु का समाचार है।

इसके अतिरिक्त अमृतसर में 73 फिरोजपुर में 34, नवांशहर में 26, कपूरथला में 23, मोगा में 38, होशियारपुर में 27, बरनाला में 11, पठानकोट में 31 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।

जालंधर के इन ईलाकों के हैं मरीज़

आज सामने आए 77 मरीज़ शहर की पॉश कालोनी सेठ हुक्म चंद कालोनी, कृष्णा नगर, बस्ती गुजां, गुरू नानक नगर, बस्ती मिट्ठू, प्रीत नगर, गढ़ा, गाज़ीगुल्ला, छोटा सईपुर, गांधी कैंप, न्यू गुरू अमरदास नगर, थाना नम्बर 1 के तीन कर्मचारी, जोगिन्द्र नगर, रामा मंडी, माडल हाऊस, गली नंबर 1 मकसदूां तथा देहात ईलाके के नूरमहल के 5 मरीज़, खुसरोपुर, दौलतपुर, भगवाला मोहल्ला, (शाहकोट), मुस्तफापुर, बड़ा पिंड, पुलिस स्टेशन (करतारपुर), बोपाराए कलां, भटनूरा लुभाणा, गिल कालोनी के रहने वाले हैं।