Home City News कोरोना का जालंधर में फिर बड़ा धमाका, 197 Positive City News कोरोना का जालंधर में फिर बड़ा धमाका, 197 Positive August 20, 2020 WhatsAppFacebookTwitterPinterest Prabhat Times जालंधर। महानगर में कोरोना नहीं रूक रहा है। आज दोपहर को कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। जालंधर में आज दोपहर कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है। सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय 197 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जानकारी है कि रिपोर्ट 200 से ज्यादा मरीज़ों की मिली है। लेकिन दोपहर तक वैरीफाई किए गए मरीजों में 197 मरीज़ जिला जालंधर से संबंधित है।उधर, आज सुबह जालंधर में एक और मृत्यु का भी समाचार है। आज सामने आए पो़ज़िटिव मरीज़ों में जालंधर और देहात के पुलिस कर्मचारी, जालंधऱ के दिलबाग नगर ईलाके के 6 से ज्यादा मरीज़ शामिल हैं। लिस्ट देखने से स्पष्ट है कि शहर का कोई ईलाका अब अछूता नहीं है, जहां कोरोना संक्रमण नहीं हुआ। इन ईलाको के हैं मरीज़ आज सामने आए मरीज़ स्वर्ण पार्क, रंधावा मसंदा, सुरानुस्सी, आर्या नगर, नंगल जीवन, गांव शंकर, डिफैंस कालोनी, रामा मंडी, राजा गार्डन, जी.टी.बी. नगर, कमिश्नर पुलिस दफ्तर के कई कर्मचारी, एकता नगर, मोहल्ला संतोखपुरा, लाजपत नगर, सूर्या इंकलेव, बेअंत नगर, दीप नगर (जालंधर कैंट), टावर इंकलेव, तरण इंकलेव (रामा मंडी), संसारपुर, भार्गव कैंप, जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 30, 7, 9 तथा कृष्णा नगर, दिलबाग नगर में 5 से ज्यादा मरीज, थाना नूरमहिल के दो कर्मचारी, सतनाम नगर, गांव कौलसर (करतारपुर), गांव उग्गी, सिद्धवां स्टेशन, हुसैनपुर, सोहल जगीर, ढेरियां, गोहीर, लद्दड़, निहालूवाल, मोहल्ला सुन्दर नगर, गांव मुद्दां (नकोदर), गांव बोलिना, मंहगा सिंह कालोनी (बिनगा), करतार नगर (शाहकोट) के मरीज़ शामिल हैं। RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR जालंधर – मंगलवार दोपहर को होगी सुरेश जसवाल की रस्म किरया जालंधर के इस मशहूर वकील व उसके NRI दोस्त पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला इनोसेंट हार्टस में हर्षोल्लास से मनाया गया तीज उत्सव