जालंधर। महानगर में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। जालंधर में आज 164 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 4 लोगों की मृत्यु का समाचार है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण लगातार जारी है। जालंधर में कोरोना संक्रमण तेजी से चल रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए वीकैंड कर्फ्यु का भी कुछ खास असर होता नहीं दिख रहा है। पिछले दिनों की तरह वीकैंड पर भी कोरोना के मरीज़ सामने आ रहे हैं।
आज जालंधर में करीब 164 मरीजों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। जिनमें इंकम टैक्स दफ्तर के 5 कर्मचारी, फिल्लौर का एक डाक्टर, सिविल अस्पताल जालंधर के कर्मचारी भी शामिल हैं।
आज सामने आए मरीज़ों में 30 साल से कम उम्र के भी कई मरीज़ शामिल हैं।
उधर, अमृतसर मे भी कोरोना संक्रमण तेज है। अमृतसर में भी आज 120 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव तथा 2 मरीज़ों की मृत्यु की रिपोर्ट मिली है।
अमृतसर के साथ श्री मुक्तसर साहिब में भी आज पहली बार एक सलाथ 50 से ज्यादा मरीज़ पोज़िटिव मिले हैं।
इन ईलाकों के हैं मरीज़
जालंधर मे सामने आए नए मरीज़ शिवराजगंज, सुभाष नगर, मोहन विहार, धोबी मोहल्ला, सलेमपुर मुसलमाना, सुरानुस्सी, रविदास नगर, सुच्ची पिंड, ग्रीन माडल टाऊन, ग्रीन एविन्यू, दीप नगर, कालिया कालोनी, सेठ हुक्म चंद कालोनी, दियोल नगर, छोटी बारादरी, अवतार नगर, लक्ष्मीपुरा, गुरू नगर, बस्ती शेख, शहीद उधम सिंह नगर, गुरू नानक पुरा, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, जी.टी.बी. एविन्यू, टैगोर नगर, अमन नगर, पटेल नगर, हरदेव नगर, दिलबाग नगर, सोढल नगर, न्यू जवाहर नगर, अर्बन एस्टेट, मखदूमपुरा, पार्क एविन्यू, मोता सिंह नगर, मोहल्ला गोबिंदगढ़, बैंक एंकलेव, फगवाड़ी मोहल्ला (गढ़ा), बस्ती बावा खेल, प्रकाश नगर, माडल टाऊन, जमशेर खास, खुरला किंगरा, बलवंत नगर, कस्तुरी मोहल्ला, अजीत नगर, करोल बाग, सूर्या इंकलेव, संतोखपुरा के रहने वाले हैं।