जालंधर। महानगर जालंधर में कोरोना डरावना रूप में आ रहा है। शहर के प्रतिष्ठत और बड़े परिवारों में भी कोरोना संक्रमण तेज हुआ है। आज दिन में जालंधर में 53 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
जबकि जालंधर जिला से संबंधित 2 मरीज़ों की मृत्यु का समाचार मिला है। जालंधर में मरीज़ों का आंकड़ा 2280 के पार कर गया है।
जालंधर मे एक बार फिर पॉश कालोनी शहीद उधम सिंह नगर में प्रतिष्ठित घराने में कोरोना ने दस्तक दी है। पता चला है कि शहर के शहीद उधम सिंह नगर में रहते घी और चीनी का मशहूर व्यापारी को कोरोना हुआ है।
सेहत विभाग के मुताबिक शहीद उधम सिंह नगर में रहते इस प्रतिष्ठित व्यापारी के परिवार के 3 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
इसके अतिरिक्त शहीद उधम सिंह नगर में रहते रैणक बाजार के कपड़ा व्यापारी के बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पोज़िटिव मिली है।
इसके अतिरिक्त रंजाय के अन्य जिला बरनाला में भी सुबह 32 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। बरनाला मे मरीज़ों की आंकड़ा 220 के करीब हो गया है।
जबकि फरीदकोट में सुबह 31 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। फाज़िल्का में 18 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
इन ईलाकों के हैं 53 मरीज़
गुज्जा पीर, टैगोर नगर, बस्ती गुजां, बस्ती दानिशमंदा, बस्ती शेख, संगत सिंह नगर, रैणक बाजार, जसवंत नगर, कबीर नगर, अवतार नगर, शहीद उधम सिंह नगर, प्रिंस प्लाज़ा, एकता विहार, ढन्न मोहल्ला, पंज पीर, गुजराल नगर, बस्ती बावा खेल, न्यू सोढ़ल नगर, दुर्गा कालोनी, संजय गांधी नगर, वसंत एविन्यू, गोबिंद नगर, डिफैंस कालोनी, गोपाल नगर, प्रीत नगर (नकोदर), नूरमहल रोड़ (फिल्लौर) ईलाकों के मरीज़ हैं।