जालंधर। बुधवार की शाम जालंधर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सुबह 60 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात शाम करीब 4.30 बजे 118 और मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। जालंधर में बुधवार को मरीज़ों का आंकड़ा 178 हो गया है।
इसके अतिरिक्त 4 और मरीज़ों की मृत्यु हुई है। जालंधर में अब तक मरीज़ों की संख्या 6940 के करीब हो गया है तथा तथा मृतकों का आंकड़ा 181 हो गया है।
सेहत विभाग के मुताबिक जालंधर में आदमपुर के राओवाली ईलाके में स्थित टैलब्रो तथा हेमकुंट फैक्ट्री के 23 मरीज़ शामिल हैं। टैल्ब्रो फैक्ट्री राओवाली के 20 मरीज़ हैं। दो मरीज़ एनफोर्समैंट डायरैक्टोरेट, तथा जालंधर कैंट से 16 मरीज़ शामिल हैं।
इन ईलाकों के हैं मरीज़
रेलव रोड़, गांव सिंघ पुर, नकोदर, शाहपुर, गढ़ा, सैफाबाद, अटवाल पुलिस कालोनी (फिल्लौर), चाहनीपुर, सिद्धार्थ नगर, रस्ता मोहल्ला, जालंधर कैंट, 7 बस्ती बावा खेल, दादा कालोनी, नूरपुर कालोनी, दशमेश नगर, गढ़ा, अर्बन एस्टेट, मोहल्ला करार खां, माडल हाऊस, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, माडल टाऊन, अर्जुन नगर, लाडोवाली रोड़, इंदिरा पार्क, कलगीधर एविन्यू, न्यू डिफैंस कालोनी, राजा गार्डन, जनता नगर, इस्माईलपुर, तलवंडी माधो, शाहकोट, जे.एन.वी. स्कूल, तलवंडी माधो, राजा गार्डन, गांव धीना, भार्गव नगर इत्यादि ईलाकों के मरीज़ शामिल हैं।