Prabhat Times
जालंधर। सोमवार की दोपहर भी कोरोना मरीज़ों की गिनती एक बार फिर बड़ी है। जालंधर में 66 मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जबकि फिल्लौर के एक मरीज़ की मृत्यु का भी समाचार है।
जबकि बठिंडा से बड़ी खबर है। पिछले दिनों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्परता से काम कर रहे बठिंडा जिला के एस.एस.पी. भूपिन्द्र सिंह विर्क की रिपोर्ट भी पोज़िटिव आई है।
जालंधर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 4100 के पार कर गया है तथा 109 मरीड़ दम तोड़ चुके हैं।
कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर में रोजाना 100 से ज्यादा मरीज़ सामने आ रहे हैं। सोमवार दोपहर को मिली रिपोर्ट बेहद ही डराने वाली है। दोपहर तक 66 मरीज़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इनमें एक दर्जन के करीब मरीज़ कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोग हैं, जबकि फिल्लौर पुलिस थाना के 5 कर्मचारी, शंकर चौकी से महिला कर्मचारी समेत 2, के भी कर्मचारी पोज़िटिव पाए गए हैं। जबकि अन्य मरीज़ देहात ईलाके से ज्यादा बताए गए हैं।
इन ईलाकों के हैं मरीज
पंडौरी निज्जरां, आदमपुर, अजीत विहार (रामा मंडी), फ्रैडज़ कालोनी, भार्गव कैंप, रसीला नगर, इंडस्ट्रीयल एरिया, शाहकोट, कुष्ठ आश्रम, ग्रोवर कालोनी, न्यू राज नगर, ग्रीन एविन्यू, नकोदर का गांव सरींह, वजीर सिंह इंकलेव (नकोदर), पुलिस लाईन जालंधऱ, न्यू ग्रीन पार्क (नकोदर रोड़), चिंतपूर्णी कालोनी (गढ़ा), लिद्दड़ां के मरीज़ शामिल हैं।
उधर, नवांशहर मे भी पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट पोज़िटिव के बाद हड़कंप है। पता चला है कि नवांशहर पब्लिक डिलिंग में गे 5 कर्मचारियों की रिपोर्ट पोज़िटिव है। नवांशहर एस.एस.पी. दफ्तर में सेनीटाईज़ इत्यादि करवाने संबंधी काम किया जा रहा है।