नई दिल्ली (ब्यूरो): कोरोना वायरस के देश में एक दिन के भीतर 13,587 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 80 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा अभी तक संक्रमण के चलते 12573 लोग जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे मं 336 मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,80,532 है, जिनमें 1,63,248 सक्रिय मामले हैं और 2,04,711 ठीक हो चुके हैं। बीते एक दिन में 176959 लोगों की कोरोना जांच की गई है।
कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों में अभी भी महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। राज्य में अब तक 120504 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 53915 सक्रिय मरीज हैं। 60838 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और 5751 लोगों की जान गई है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 49979 हो गए हैं। इसमें से 26669 सक्रिय मामले हैं और 21341 लोग ठीक हो चुके हैं। 1969 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु को भी कोरोना वायरस ने काफी प्रभावित किया है। यहां अब तक 52334 लोग बीमार हो चुके हैं, जिसमें से 23068 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा राज्य में 28641 लोग ठीक हुए हैं और 625 लोगों की जान गई है।
गुजरात की बात करें तो यहां 25601 मामले मिल चुके हैं और 1591 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 15181 पहुंच चुकी है, जिसमें से 465 मरीजों की मौत हुई है।