Prabhat Times
नई दिल्ली। Coronavirus Cases in India Latest Updates: देश में कोरोना वायरस से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. मंगलवार को देशभर में 28 हजार 930 कोरोना पॉजिटिव मिले. बीते 24 घंटे में 17 हजार 741 ठीक हो गए और 188 की मौत हो गई. मंगलवार को नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 18,864 मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में ही मिले.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 14 लाख 9 हजार 595 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1 करोड़ 10 लाख 25 हजार 631 ठीक हुए हैं.
वहीं, अब तक 1 लाख 59 हजार 79 लोगों को इस वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी है. फिलहाल 2 लाख 31 हजार 335 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है यानी ये कोरोना के एक्टिव केस हैं.
देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी. माना जा रहा है कि PM मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में कोरोना से बने हालात, वैक्सीनेशन की स्थिति और संक्रमण को काबू करने के लिए की जा रही कोशिशों पर फीडबैक ले सकते हैं.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>महाराष्ट्र में मंगलवार को 17,864 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 9,510 मरीज ठीक हुए. 48 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 23.47 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 21.54 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,996 संक्रमितों ने जान गंवाई है. अभी 1.38 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.
>>केरल में मंगलवार को 1,970 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 2,884 मरीज ठीक हुए और 15 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 10.94 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 10.63 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,423 संक्रमितों ने जान गंवाई है. 26,124 मरीजों का इलाज चल रहा है.
>>गुजरात में बीते दिन 954 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 703 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हो गई. राज्य में अब तक 2.80 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2.70 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,427 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल 4,966 का इलाज चल रहा है.
>>राजस्थान में 24 घंटे में 241 लोग कोरोना संक्रमित मिले, 151 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हो गई. राज्य में अब तक 3.23 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3.18 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,791 मरीजों की मौत हो गई. 2,661 का इलाज चल रहा है.
>>दिल्ली में मंगलवार को 425 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 257 मरीज ठीक हुए और 1 की मौत हो गई. राज्य में अब तक 6.44 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6.31 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,945 मरीजों की मौत हो गई.
दुनिया में 12.07 करोड़ मरीज
दुनिया में कुल मरीजों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है. अभी यह आंकड़ा 12.07 करोड़ से ज्यादा है. बीते 24 घंटे में 3.36 लाख नए संक्रमित मिले हैं. 6 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. अब तक 9 करोड़ 73 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. 26 लाख 71 हजार से ज्यादा ने जान गंवाई है. दुनियाभर में फिलहाल 2 करोड़ 6 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं.
दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मार्च के शुरुआती 15 दिनों में ही 61 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इनमें भी 7 दिन तो रोजाना मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख से भी ज्यादा था. वहीं, 12 मार्च को सबसे ज्यादा 4.90 लाख कोरोना संक्रमित मिले थे. इन 15 दिनों में अब तक 61 लाख 4 हजार 599 संक्रमित मिले, जबकि एक लाख 27 हजार 43 लोगों की मौत भी हुई.
ये भी पढ़ें
- होशियारपुर, लुधियाना समेत इन शहरों में कोरोना ब्लास्ट, 38 की मौत
- BJP के इस सांसद की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटकता मिला शव
- कोरोना का हॉटस्पाट बनता जालंधर, 9 की मौत, इतने मरीज Positive
- इस मामले में बुरे फंसे पंजाब के 9 MLA, FIR दर्ज
- विवाह समारोह में उलझे BJP नेता, ‘थप्पड़बाजी’ की चर्चा!
- 1 अप्रैल से इन बैंकों की चेकबुक हो जाएगी Invalid!
- RBI का बड़ा निर्देश:देश के सभी बैंको में लागू होगा ये सिस्टम
- कोरोना की टैंशन! 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
- जालंधर में निगम अधिकारी समेत बड़ी संख्या में मरीज़ Positive
- Bank Strike:इन 6 सरकारी बैंकों का नहीं होगा निजीकरण!
- बड़ी खबर!ये काम किए बिना नहीं होगी Vehicle Insurance
- Corona Vaccine लगवाने के बाद हो बुखार तो करें ये काम