Prabhat Times
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लगातार तीसरे दिन कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 18 हजार 599 नए केस दर्ज किए गए हैं.
इस महामारी से कल 97 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 12 लाख 29 हजार 398 पहुंच गई है. इनमें से 1 लाख 57 हजार 853 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1 लाख 88 हजार 747 हो गई है.
वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार 798 है. देश में अबतक कुल दो करोड़ 9 लाख 89 हजार 10 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन (Covid Vaccination) लगाई गई है.
इन राज्यों में चिंता
देश के 6 राज्यों पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामलों की बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक है, वहीं केरल और महाराष्ट्र में स्थिति बहुत खतरनाक बनी हुई है. 84.7 फीसदी मामले केवल इन 6 राज्यों के हैं. गंभीर होती स्थितियों को देखते हुए मंत्रालय ने महाराष्ट्र और पंजाब में उच्च स्तरीय टीमें भी तैनात की हैं.
चिंता की बात है कि संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद सरकार टेस्टिंग नहीं बढ़ा रही है. 8 से 10 फरवरी के बीच जब रोजाना 8-10 हजार केस आ रहे थे तब हर दिन 6-7 लाख टेस्टिंग की जा रही थी. अब जब नए संक्रमितों का आंकड़ा दोगुना होकर 18 हजार के पार हो गया है, तब भी रोजाना 7.50 लाख तक टेस्टिंग की जा रही है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 19 लाख 68 हजार 271 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 5 लाख 37 हजार 764 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>महाराष्ट्र में रविवार को 11,141 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 6,013 लोग रिकवर हुए और 47 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 22 लाख 19 हजार 727 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 20 लाख 68 हजार 44 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,478 मरीजों की मौत हो गई. 97,983 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
>>दिल्ली में रविवार को 286 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 351 लोग रिकवर हुए और 2 की जान चली गई. अब तक 6 लाख 41 हजार 101 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6 लाख 28 हजार 377 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,921 मरीजों की मौत हो गई. 1,803 मरीजों का इलाज चल रहा है.
>>केरल में रविवार को 2,100 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 4,039 लोग रिकवर हुए और 13 की जान चली गई. अब तक यहां 10 लाख 77 हजार 328 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 10 लाख 31 हजार 865 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,301 मरीजों की मौत हो गई. 40,863 मरीजों का इलाज चल रहा है.
>>गुजरात में 24 घंटे में 575 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 459 लोग रिकवर हुए और एक की जान चली गई. अब तक 2 लाख 73 हजार 386 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2 लाख 65 हजार 831 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4415 मरीजों की मौत हो गई. 3,140 मरीजों का इलाज चल रहा है.
दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.74 करोड़ से ज्यादा हो गया. 9 करोड़ 29 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 26 लाख 5 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में 3.65 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 5 हजार से ज्यादा मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें
- किसान आंदोलन में Singhu Border पर फायरिंग
- जालंधर में बड़ी घटना!रेलवे ट्रैक पर मिला BJP के इस वरिष्ठ नेता का शव, Suicide की आशंका!
- Corona Vaccine लगवाने के बाद हो बुखार तो करें ये काम
- जालंधर में कोरोना ब्लास्ट, 5 की मौत
- इस राज्य में रिकार्डतोड़ Price में बिका शराब का ठेका, रकम जान चौंक जाएंगे आप
- पंजाब में बड़ी वारदात! पड़ौसी के दो मासूम बच्चों की हत्या कर सिरफिरे ने की Suicide, सामने आई ये वजह
- जालंधर के इस थाने में Vigilence की रेड, पकड़ा गया ये अधिकारी
- RTA दफ्तर के चक्कर खत्म, घर बैठे मिलेंगी DL, RC से लेकर ये सुविधाएं
- रेल यात्रियों को झटका! Railway ने बढ़ाए किराए, अब इतने में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
- आ गई Hyundai की सबसे छोटी SUV, जानें क्या है इसमें खास