जालंधर। कोरोना वायरस संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर, अमृतसर में कोरोना का कहर जारी है। जालंधर में आज शनिवार को 235 के करीब मरीज़ों की रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है। जबकि 6 लोगों की मृत्यु का समाचार है।
पता चला है कि कोरोना संक्रमण जिला जालंधर की तहसील फिल्लौर में सबसे ज्यादा हुआ है। तहसील फिल्लौर में नायब तहसीलदार समेत करीब एक दर्जन कर्मचारी पोज़िटिव आए है।
जालंधर में आज कोरोना संक्रमण बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों में भी हो गया है। आज मिली जानकारी के मुताबिक बी.एस.टी. आटो प्राईवेट लिमिटेड जालंधऱ फैक्ट्री 8, यूनिसन इंजीनियरिंग इंडस्ट्री 8, कैसल टोयटा के 12 और कर्मचारी पोज़िटिव आए हैं।
जालंधर में कोरोना मरीज़ों की संख्या 7620 तक पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 197 हो गया है।
ये मरीज़ हारे कोरोना से जंग
जसविन्द्र सिंह वासी मोहल्ला गोबिंदगढ़, रूप लाल वासी न्यू दशमेश नगर, किशन कुमार वासी न्यू माडल हाऊस, नरेन्द्र सिंह वासी अर्बन एस्टेट, प्रीतम सिंह वासी जालंधर हाईटस, विद्या सागर वासी जालंधर कैंट।
इन ईलाकों के हैं मरीज़
तहसील दफ्तर फिल्लौर, चोधरियां मोहल्ला, मिल्ट्री अस्पताल (जालंधर कैंट), लम्मा पिंड, मास्टर सिंह नगर, जे.पी. नगर, ओल्ड जवाहर नगर, एल्डिको ग्रीन, गुरू गोबिंद सिंह एविन्यू, लाजपत नगर, पी.ए.पी.कांपलैक्स, गुरजीत नगर, ज्योति नगर एक्सटैंशन, दकोहा, गुरू नानक पुरा, अर्बन एस्टेट व जालंधर देहात के कई गांव भी शामिल हैं।
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 60 हजार के पार हो गया है। बीते दिन राज्य में 1498 मरीज़ों की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव तथा 49 लोगों की मृत्यु की रिपोर्ट मिली थी।