Prabhat Times
नई दिल्ली। (Covid Third Wave) कोरोना महामारी से संबंधित सरकार के पैनल में शामिल वैज्ञानिक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने कहा है कि अगर कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन नहीं किया गया तो अक्टूबर-नवंबर के बीच कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंच सकती है. इस पैनल को कोविड-19 मामलों की मॉडलिंग का काम सौंपा गया है.
प्रो. अग्रवाल सूत्र मॉडल पर काम कर रहे हैं. इससे कोविड -19 मामलों का गणितीय अनुमान लगाया जाता है. अग्रवाल ने कहा कि तीसरी लहर में रोजना जितने मामले सासने आए उसकी तुलना में दूसरी लहर में डेली आधे मामले सामने आने की आशंका है. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई नया स्ट्रेन आता है तो तीसरी लहर के दौरान संक्रमण तेजी से फैल सकता है.
तीसरी लहर के संभावित तीन सिनेरियो बनाए
प्रोफेसर अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा कि “हमने तीन सिनेरियो बनाए हैं. एक आशावादी है. इसमें हम मानते हैं कि अगस्त तक जीवन सामान्य हो जाता है और कोई नया म्यूटेंट नहीं होता है. दूसरा मध्यवर्ती है. इसमें हम मानते हैं कि आशावादी परिदृश्य धारणाओं के अलावा टीकाकरण 20% कम प्रभावी है.”
“तीसरा निराशावादी है. इसकी एक धारणा मध्यवर्ती एक से अलग है, अगस्त में एक नया 25% अधिक संक्रामक म्यूटेंट फैलता है (यह डेल्टा प्लस नहीं है जो डेल्टा वेरिएंट से अधिका संक्रामक है),” प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि “यदि कोई तेजी से फैलने वाला म्यूटेंट नहीं है, तो तीसरी लहर एक कमजोर होगी और यदि ऐसा म्यूटेंट है, तो तीसरी लहर पहले की तुलना में ज्यादा होगी.”
दूसरी लहर को लेकर पैनल की हुई थी आलोचना
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने पिछले साल गणितीय मॉडल का उपयोग करके कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि का पूर्वानुमान लगाने के लिए सरकारी पैनल का गठन किया था. इसमें प्रो. मनिंद्र अग्रवाल, एम विद्यासागर, लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर आदि पैनल के सदस्य हैं. मार्च और अप्रैल के महीनों में कहर बरपाने वाली कोविड-19 की दूसरी लहर की स्टीक भविष्यवाणी नहीं करने के लिए पैनल को आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. देश में 7 मई को 4,14,188 कोविड -19 मामले सामने थे, जो दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा थे.
ये भी पढ़ें
- कोरोना के Delta Variant में दिख रहे हैं ये अलग लक्षण
- बड़ा विमान हादसा, सेना का Plane Crash, 85 लोग थे सवार
- पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां! एक ही परिवार के चार लोगों का Murder
- होटल के कमरे में लड़का-लड़की ने खुद को मारी गोली, सामने आई ये वजह
- Reliance Jio ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा
- बॉलीवुड के इस सुपर स्टार ने लिया दूसरी पत्नी से तलाक
- पंजाब में रैविन्यू विभाग में बड़े स्तर पर तबादले, 30 नायब तहसीलदार ट्रांसफर
- एक्शन में सुखबीर बादल, इस जिला में हो रही अवैध माईनिंग पर RAID
- जालंधर पहुंचे सुखबीर बादल, कर सकते हैं बड़ा राजनीतिक धमाका!
- खुद घिरे नवजोत सिद्धू, कई माह से नहीं भरा बिजली का बिल
- शिअद की तरह अपनी ही सरकार के CM पर बरसे नवजोत सिद्धू
- अभी और तपाएगी गर्मी, इस दिन तक मिल सकती है थोड़ी राहत
- जालंधर के CAREMAX अस्पताल में मरीज़ की मौत, हंगामा