जालंधर (ब्यूरो): महानगर में सुबह 7 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने के पश्चात दोपहर के समय एक और मरीज़ की रिपोर्ट कोरोना पोज़िटिव मिली है। विभाग के मुताबिक ये मरीज रविन्द्र नगर, मिट्ठापुर रोड़ का रहने वाला है। 28 वर्षीय युवक बीते दिनों मुम्बई से लौटा था। जालंधर में मरीज़ों की संख्या 247 हो गई है।
इसके अतिरिक्त महानगर जालंधर में सुबह हुए कोरोना ब्लास्ट के मरीज़ों की डिटेल रिपोर्ट मिली है। सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 7 कोरोना पोज़िटिव मरीज़ों में से 2 जालंधर हाइटस -1, एक न्यू जवाहर नगर, एक न्यू माडल हाऊस, 1 न्यू अमन नगर, एक इंडस्ट्री एरिया और एक भार्गव कैम्प एरिया के बताए गए हैं। इनमें से 5 मरीज़ न्यू जवाहर नगर के पुराने मरीज़ के काटैक्ट में हैं।
सुबह जालंधर में कोरोना ब्लास्ट के बाद अब अमृतसर मे एक साथ 12 मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव आने से हड़कम्प मचा हुआ है। अमृतसर में कोरोना मरीज़ों की संख्या 374 तक पहुंच गई है। अमृतसर में 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बता दें कि बुधवार को भी अमृतसर में 18, वीरवार को 6 मरीज़ों की कोरोना पोज़िटिव मिली थी।